सावन पुत्रदा एकादशी पर पीपल की पूजा के दौरान न करें ये भूल, कुंडली में लग जाएगा ग्रह दोष

पीपल की पूजा अगर नियमों के साथ न की जाए तो हर एकादशी के अनुसार उसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल की पूजा के दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
putrada ekadashi 2025 peepal puja rules

पुत्रदा एकादशी इस साल 5 अगस्त, मगलवार के दिन पड़ रही है और सबसे बड़ा संयोग यह है कि इस दिन आखिरी मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा। हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, एकादशी तिथि पर पीपल के पेड़ को स्पर्श करने की मनाही होती है लेकिन बिना छुए पूजा करना शुभ माना जाता है।

हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि एकादशी पर पीपल की पूजा करते समय नियमों का पालन किया जाए। पीपल की पूजा अगर नियमों के साथ न की जाए तो हर एकादशी के अनुसार उसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल की पूजा के दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

पुत्रदा एकादशी 2025 पीपल के पेड़ की पूजा के नियम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार को पीपल के पेड़ की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पीपल में दरिद्रता का वास होता है और देवताओं का निवास नहीं होता। इसलिए, अगर पुत्रदा एकादशी रविवार के दिन पड़े तो पीपल की पूजा करने से बचें।

putrada ekadashi pr peepal ki puja ke niyam

पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता है। इसलिए, बिना स्नान किए या अशुद्ध अवस्था में इसे छूना या इसकी पूजा करना अशुभ माना जाता है। पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल की पूजा करने से पहले स्नान अवश्य कर लें नहीं तो इससे आपको दोष लग सकता है।

यह भी पढ़ें:सावन पुत्रदा एकादशी के दिन कैसे करें तुलसी पूजा? कौन सा दीपक जलाने से हो सकती है धन-धान्य की प्राप्ति

पीपल के पेड़ को काटना या उसकी टहनियां तोड़ना बहुत बड़ा पाप माना जाता है। अगर आप पूजा कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप पेड़ को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं, विशेष रूप से पुत्रदा एकादशी के दिन। नहीं तो इससे आपकी संतान को कष्ट हो सकता है।

पुत्रदा एकादशी के दिन अगर आप सूर्यास्त से पहले पीपल की पूजा नहीं कर पाए हैं तो ऐसे में सूर्यास्त के बाद पूजा न करें बल्कि चाहें तो अगले दिन द्वादशी तिथि पर पूजा कर लें। इससे पूजा का फल भी मिल जाएगा और किसी प्रकार का कोई दोष भी नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें:सावन पुत्रदा एकादशी के दिन करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, धन का अभाव हो सकता है दूर

इन बातों का ध्यान रखकर आप पुत्रदा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा का पूरा फल प्राप्त कर सकते हैं और भगवान विष्णु की कृपा से अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। साथ ही, पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है तो आपको उनकी कृपा भी मिलेगी।

putrada ekadashi pr kaise kare peepal ki puja

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • पुत्रदा एकादशी के दिन क्या दान करें? 

    पुत्रदा एकादशी के दिन अनाज और वस्त्रों का दान करें। 
  • पुत्रदा एकादशी के दिन किस मंत्र का जाप करें? 

    पुत्रदा एकादशी के दिन 'ॐ नमो नारायण' मंत्र का जाप करें।