सुहागिनों द्वारा हरियाली तीज का व्रत पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए रखा जाता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। मान्यता है कि भगवान शिव से विवाह के बाद जब पहला सावन आया था तो शिव जी ने माता पार्वती को कैलाश में झूला झुलाया था और माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए व्रत रखा था, उसी तिथि को आज हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है।
हरियाली तीज का व्रत जो भी सुहागिन महिला रखती है उसका वैवाहिक जीवन सुख-सौभाग्य से भर जाता है। इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई को पड़ रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हरियाली तीज के दिन अगर पूर्ण श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती के आगे दीपक जलाया जाए तो इससे पति पर आया हर संकट दूर हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि हरियाली तीज पर कौन सा दीया जलाना चाहिए।
धर्म शास्तों और ज्योतिष में हरियाली तीज के दिन आटे का दीपक जलाना बहुत शुभ माना गया है। आटे को मां अन्नपूर्णा का स्वरूप माना जाता है और मां अन्नपूर्णा माता पार्वती का ही रूप हैं। ऐसे में हरियाली तीज के दिन आटे का दीपक जलाने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती। इससे घर में बरकत बनी रहती है। साथ ही, वैवाहिक जीवन की भी उन्नति होती है।
हरियाली तीज के दिन आटे का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही, घर में सुख-शांति स्थापित होती है। वैवाहिक जीवन की नकारात्मकता दूर होने लगती है। अगर किसी सुहागिन महिला के दांपत्य जीवन में बहुत क्लेश रहता है या फिर जीवनसाथी से अनबन होती रहती है तो ऐसे में हरियाली तीज के दिन शिवलिंग के समक्ष आते का दीया अवश्य जलाएं। आपको लाभ होगा।
यह विडियो भी देखें
आटे का दीपक किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए जलाया जाता है। यह दीपक जलाने से भगवान शिव और माता पार्वती शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं। ऐसे में हरियाली तीज के दिन आटे का दीपक जलाते हुए अगर किसी मनोकामना हेतु संकल्प लिया जाए तो वह इच्छा शिव-शक्ति जरूर पूरी करते हैं। विशेष रूप से अगर पति के स्वास्थय के लिए ऐसा किया जाए तो फायदा होता है।
हरियाली तीज के दिन आटे का दीपक शिवलिंग के समक्ष जलाने से पितरों का क्रोध शांत होता है। पितृ दोष के कारण अगर वैवाहिक जीवन में तनाव है तो वह भी नष्ट हो जाता है। दांपत्य रिश्ते में मिठास घुलने लगती है। पति-पत्नी का संबंध मधुर और मजबूत होता है। साथ ही, हरियाली तीज के दिन अगर पति-पत्नी साथ में घर की तिजोरी में आटे का दीपक जलाएं तो इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
यह भी पढ़ें: सभी सुहागिनें रखें ध्यान! हरियाली तीज पर न करना ये गलतियां, नहीं तो व्रत हो सकता है खंडित
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।