Saphala Ekadashi Vrat Katha 2024: सफला एकादशी के दिन पढ़ें ये व्रत कथा, भगवान विष्णु की होगी कृपा

सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने के साथ-साथ एकादशी का पूरी श्रद्धा से व्रत रखने से जहां एक ओर श्री हरि की कृपा मिलती है तो वहीं, दूसरी ओर सफला एकादशी की व्रत कथा पढ़ने से व्रत एवं पूजा का चौगुना फल प्राप्त होता है।  
saphala ekadashi 2024 ki vrat katha

सफला एकादशी इस साल 26 दिसंबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और भाग्य का साथ भी प्राप्त होता है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने के साथ-साथ एकादशी का पूरी श्रद्धा से व्रत रखने से जहां एक ओर श्री हरि की कृपा मिलती है तो वहीं, दूसरी ओर सफला एकादशी की व्रत कथा पढ़ने से व्रत एवं पूजा का चौगुना फल प्राप्त होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं सफला एकादशी की व्रत कथा के बारे में विस्तार से।

सफला एकादशी की व्रत कथा (Saphala Ekadashi Ki Vrat Katha)

saphala ekadashi 2024 ki katha

एक बार भगवान श्री विष्णु के प्रिय भक्त राजा मान्धाता अपने राज्य के सुख-शांति के लिए बहुत चिंतित थे। उन्हें मन में यह ख्याल आया कि उन्हें भगवान विष्णु का व्रत करना चाहिए ताकि उनके राज्य में कोई संकट न आए, किसी भी प्रकार की विपदा से राज्य बचा रहे और लोग सुखी, संपन्न, सकारात्मक एवं समृद्ध बने रहें।

राजा ने सोचा कि वह एकादशी का व्रत करें ताकि उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिले। तभी उनके एक मंत्री ने उन्हें सफला एकादशी के व्रत के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और यह व्रत सभी पापों को नष्ट कर देता है। कार्यों में सफलता मिलती है।

saphala ekadashi ki vrat katha

राजा ने मंत्री की बात मानी और सफला एकादशी का व्रत करना शुरू किया। उन्होंने पूरे दिन उपवासी रहकर और रात्रि में जागरण करते हुए भगवान विष्णु की पूजा की। साथ ही, वे अपने कर्मों के प्रति सचेत और धर्म परायण हो गए। सफला एकादशी के दिन उपवास रखने से राजा के राज्य में शांति, समृद्धि और खुशहाली आ गई।

यह भी पढ़ें:Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कौन से पुष्प चढ़ाएं?

भगवान विष्णु ने राजा से प्रसन्न होकर उन्हें अपार धन, सुख और विजय का आशीर्वाद दिया। साथ ही भगवान विष्णु ने यह वरदान दिया कि जो भी व्यक्ति इस एकादशी का व्रत पूरब श्रद्धा और निष्ठा से करेगा वह जीवन के सारे कष्टों से मुक्त हो जाएगा और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। उस व्यक्ति के सारे काम बनने लगेंगे।

saphala ekadashi katha

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP