शास्त्रों में भगवान शिव की पूजा का दो रूपों में उल्लेख मिलता है, एक मूर्ति पूजा और एक लिंग पूजा। जहां एक ओर भगवान शिव की माता पार्वती के साथ विराजित प्रतिमा की पूजा का विधान है तो वहीं, शिवलिंग की आराधना भी की जाती है। हालांकि शास्त्रों में शिवलिंग की पूजा का ज्यादा महत्व माना गया है क्योंकि शिवलिंग पूजा में समस्त शिव परिवार की पूजा एक साथ एक ही समय पर हो जाती है। शिवलिंग पूजा में शिव जी नामों का उच्चारण श्रेष्ठ अमन गया है, लेकिन वहीं कुछ धर्म ग्रंथ कहते हैं कि शिवलिंग पूजा के दौरान भगवान शिव का नहीं बल्कि किसी और का नाम जाप करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
पौराणिक धर्म ग्रंथों में यह बताया गया है कि भगवान शिव के आराध्य भगवाना श्री कृष्ण हैं। भगवान शिव हमेशा ध्यान में भगवान कृष्ण को ही स्मरण करते हैं, जबकि श्री कृष्ण हर समय श्री राधा रानी के ध्यान में लीन रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण को पाने के लिए राधा नाम का जाप करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
साथ ही, श्री कृष्ण ने भी यह बात स्वयं कही है कि राधा रानी के नामोच्चारण से ही कृष्ण को प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में शिव जी की पूजा के दौरान उनके आराध्य की प्रिय का नाम लेने की बात कही गई है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने स्वयं पृथ्वी वासियों को वरदान दिया था।
यह भी पढ़ें: Bhagwan Shiv: आपके जीवन से जुड़ा है भगवान शिव के इन प्रतीकों का रहस्य
वरदान यह था कि जो भी कोई उनकी पूजा के दौरान यानी कि शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय उनका नाम लेने के बजाय राधा नाम का उच्चारण करेगा, उस पर श्री कृष्ण और भगवान शिव दोनों की असीम कृपा होगी। यही कारण है कि ब्रह वासी आज भी शिवलिंग पूजा के दौरान एक बार राधा नाम पुकारते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कौन सा एक नाम जपना चाहिए और क्या है उससे मिलने वाले लाभ एवं उसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।