Rama Ekadashi Puja Vidhi

Rama Ekadashi 2023: कब है रमा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, विधि और महत्व

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकदाशी के नाम से जाना जाता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-01, 11:00 IST

(Rama Ekadashi 2023) हिंदू धर्म में सभी एकादशी का विशेष महत्व है। वहीं कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह दिवाली से पहले आता है। ऐसा कहा जाता है कि रमा एकादशी से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है।

इस एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। बता दें, मां लक्ष्मी को रमा भी कहते हैं। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है और इतना ही नहीं रमा एकादशी का व्रत व्यक्ति के जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आता है। अब ऐसे में रमा एकादशी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और इस एकादशी का महत्व क्या है।

इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

जानें कब है रमा एकादशी? (Rama Ekadashi 2023 Date)

 vishnu ji cover

इस साल दिनांक 09 नवंबर दिन गुरुवार को रमा एकादशी है। ऐसी मान्यता है कि रमा एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है। 

जानें रमा एकादशी का मुहूर्त (Rama Ekadashi 2023 Puja muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण (कृष्ण मंत्र) पक्ष की रमा एकादशी दिनांक 08 नवंबर को सुबह 08:23 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन दिनांक 09 नवंबर को सुबह 10:41 मिनट पर होगा। 

वहीं रमा एकादशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 39 मिनट से लेकर सुबह 08 बजे तक है। इस अवधि में पूजा करना शुभ माना जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें - Kartik Month 2023: सुख-शांति के लिए कार्तिक के महीने में करें ये 5 उपाय

जानें रमा एकदशी व्रत पारण समय (Rama Ekadashi 2023 Vrat Parana time)

रमा एकादशी व्रत का पारण दिनांक 10 नवंबर को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 50 के बीच करना शुभ रहेगा। इस दिन द्वादशी तिथि दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी।

इसे जरूर पढ़ें - दिवाली में पूजा घर की सजावट आर्थिक स्थिति को कर सकती है मजबूत, वास्तु एक्सपर्ट से जानें

जानें रमा एकादशी महत्व (Rama Ekadashi Significance)

vishnu

कार्तिक माह भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) का माह है। इस माह में उनकी पूजा करने का विशेष महत्व है। अब ऐसे में कार्तिक माह की रमा एकादशी का व्रत सभी पापों को नष्ट करने वाला माना जाता है। साथ ही महापाप भी दूर हो जाता है। यह व्रत स्त्रियों के लिए सुख और सौभाग्य वाला माना जाता है। यह व्रत दिवाली से पहली रखी जाती है।

इस दिन जो व्यक्ति व्रत रखता है और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करता है। उसे ऐश्वर्य, धन, कीर्ति, सुख-समृद्धि के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। रमा एकादशी के दिन गीता का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही एकादशी के अगले दिन मंदिर में जाकर दान देने से अक्षय फल की भी प्राप्ति होती है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;