image

Indira Ekadashi 2025 Date: आज मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Indira Ekadashi: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में इंदिरा एकादशी पड़ रही है। यह तिथि अक्सर पितृपक्ष में आती है। ऐसा मान्यता है कि इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है। आइए आर्टिकल में जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है?
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 22:41 IST

हिंदू धर्म में हर तिथि का एक अलग महत्व होता है। इसलिए लोग पंचांग देखकर व्रत और पूजा करते हैं। इस बार इंदिरा एकादशी जो पितृपक्ष में पड़ रही है। यह तिथि भी काफी अहम होती है। इस दिन लोग व्रत करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने से पाप और रोगों से मुक्ति मिलती है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की यह इंदिरा एकादशी कब पड़ रही है और इसके शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है आइए पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं। इससे आप सही तारीख और समय में व्रत को ग्रहण कर पाएंगे।

इंदिरा एकादशी के क्या हैं शुभ मुहूर्त?

एकादशी 17 सितंबर को मध्यरात्रि 12 बजकर 21 से शुरू होकर रात 11 बजकर 39 मिनट पर खत्म होगी। इसलिए इसी दिन इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा। व्रत का पारण 18 सितंबर की सुबह किया जाएगा। इसलिए आपको इसी समय पर अपने व्रत को धारण करना होगा। साथ ही इस समय में भगवान विष्णु की पूजा करनी होगी।

1 - 2025-09-15T161650.692

इंदिरा एकादशी के महत्व

  • इस दिन व्रत व पूजा करने से पितरों को शांति मिलती है और उनकी आत्मा मोक्ष की ओर अग्रसर होती है।
  • धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। भक्त यदि श्रद्धा से व्रत करें तो उन्हें विष्णु कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
  • पितृपक्ष में यदि कोई विशेष तिथि पर श्राद्ध न कर पाए तो इंदिरा एकादशी के व्रत और दान से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।

2 - 2025-09-15T161655.249

 

इसे भी पढ़ें: Indira Ekadashi Tulsi Puja: इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी पूजन करते समय रखें इन 3 बातों का विशेष ध्यान, एक चूक से जा सकती है घर की खुशहाली

इंदिरा एकादशी के क्या हैं उपाय?

  • इंदिरा एकादशी के दिन आप संध्या के समय पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं। ऐसा कहा जाता है कि इससे आपके घर की नेगेटिविटी दूर होती है।
  • इस दिन आप गरीबों को भोजन या अन्य चीजों का दान कर सकती हैं। वैसे भी यह एकादशी पितृपक्ष में पड़ रही है ऐसे में दान का फल आपको अच्छा मिलेगा।
  • भगवान विष्णु के विशेष मंत्र ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी। साथ ही आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इंदिरा एकादशी के दिन करें एक आसान टोटका, धन-धान्य से भरी रहेगी तिजोरी

इंदिरा एकादशी के दिन पितरों के लिए आप खाना भी जरूर निकालें। इससे आपको पितरों का आशीर्वाद भी मिलेगा।
 
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;