रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें इन 6 में से एक भी काम, सालभर बनी रहेंगी परेशानी और बाधाएं

रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है। इस दिन बहनें न केवल अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं, बल्कि कुछ खास ज्योतिषीय उपाय अपनाकर अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी ला सकती हैं। ज्योतिष की मानें तो आपको इस दिन कुछ कार्य करने से बचना चाहिए  जिससे जीवन में शुभता बनी रहे।
image

रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है और ये भाई-बहन के रिश्ते का साक्षी माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा का सूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं। इस दिन, बहनें अपने भाइयों के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान करती हैं और ईश्वर से भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं। ज्योतिष में ऐसा भी कहा जाता है कि भाई-बहन के रिश्ते में और भी मजबूती लाने के लिए बहनों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी बता रहे हैं कि आपको रक्षा बंधन के दिन कुछ विशेष कामों से बचना चाहिए, जिससे इसका कोई भी दुष्प्रभाव आपके भाई के ऊपर न पड़े। इन कामों को करने से बचकर आप रक्षाबंधन के पवित्र दिन का सही रूप में पालन कर सकती हैं और अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि ला सकती हैं।

बिना शुभ मुहूर्त के न बांधें राखी

  • रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप बिना मुहूर्त के या गलत समय में राखी बांधते हैं, तो इसका अशुभ प्रभाव रिश्तों पर पड़ सकता है।
  • भद्रा काल में राखी बांधना शास्त्रों के अनुसार वर्जित माना गया है। यदि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है तो भूलकर भी इस दिन न बांधें राखी।
  • राहुकाल में भी राखी बांधने से बचें। राहुकाल में किए गए कार्यों में बाधाएं और विघ्न आने की संभावना होती है। इस दिन आप पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त चुनें और उसी में राखी बांधें।

राखी बांधने से पहले पूजा करें

puja before tying rakhi

  • आप जब भी भाई को राखी बांधने जा रही हैं ध्यान रखना जरूरी है कि आप पहले पूजा करके सभी भगवानों को राखी बांधें।
  • कई बार हम जल्दबाजी में बिना पूजा या विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के ही भाई को राखी बांध देते हैं, ऐसा करना शास्त्रों के अनुसार अनुचित है।
  • राखी बांधने से पहले थाली में दीपक, रोली, चावल, मिठाई और राखी रखकर विधिवत पूजा करें। इससे राखी का प्रभाव ज्यादा पड़ता है और भाई की उन्नति में सहायता मिलती है।

भाई को राखी बांधते समय सही दिशा चुनें

  • आप जब भी भाई को राखी बांधें सबसे जरूरी बात होती है सही दिशा को चुनना। कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके आपको राखी नहीं बांधनी चाहिए। यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है।
  • राखी बांधते समय भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बैठना शुभ माना जाता है। यदि आप इस दिशा में बैठकर राखी बांधें तो इसके शुभ फल मिल सकते हैं।

भाई या बहन को खाली हाथ न लौटाएं

raksha bandhan ke din kya karen

  • रक्षाबंधन पर भाई बहन को उपहार या कुछ न कुछ भेंट जरूर दें। वहीं बहन जब भी भाई को राखी बांधे भाई के घर मिठाई या रक्षा का कोई प्रतीक जरूर लाएं।
  • यदि कोई भी व्यक्ति इस दिन खाली हाथ जाता है तो इससे रिश्तों में दूरी, आर्थिक हानि या दुर्भाग्य आ सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गिफ्ट का आदान-प्रदान करना बहुत शुभ होता है।

रक्षाबंधन के दिन काले रंग के वस्त्र न पहनें

  • रक्षाबंधन जैसे शुभ अवसर पर काले रंग के वस्त्र पहनना शुभ नहीं माना जाता है। काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और शुभ कार्यों में विघ्न डाल सकता है।
  • इस दिन आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए जैसे पीला, गुलाबी, लाल या नारंगी रंग पहनना इस दिन शुभ होता है।

रक्षाबंधन के दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें

  • रक्षाबंधन के दिन सावनपूर्णिमा तिथि होती है और इस दिन आपको भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पूर्णतः आपको सात्विक रहने की सलाह दी जाती है।
  • इस दिन मांस, मदिरा, लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों का सेवन करने से परिवार में कलह, मानसिक अशांति और रोग बढ़ सकते हैं। इस दिन पूर्ण सात्विक भोजन करना और घर में शुद्ध वातावरण बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

अगर आप रक्षाबंधन के दिन यहां बताए कामों को करने से बचें तो आपके जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP