रक्षाबंधन के दिन बन रहा है डेढ़ घंटे का अशुभ समय, भूलकर भी इस दौरान न बांधें राखी

रक्षाबंधन के दिन भले ही भद्रा न हो लेकिन इस दिन डेढ़ घंटे का अशुभ मुहूर्त निकल रहा है जो राखी बांधने के लिए सही नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं कि रक्षा बंधन के दिन किस समय में राखी न बांधें।
raksha bandhan 2025 ashubh samay

रक्षाबंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त, शनिवार को सावन पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है। ज्योतिष अनुसार, कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है जिस वजह से रक्षाबंधन पर पूरे दिन कई शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं राखी बांधने के लिए। हालांकि, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि रक्षाबंधन के दिन भले ही भद्रा न हो लेकिन इस दिन डेढ़ घंटे का अशुभ मुहूर्त निकल रहा है जो राखी बांधने के लिए सही नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं कि रक्षा बंधन के दिन किस समय में राखी न बांधें और अगर राखी बांधी तो कैसा होगा इसका प्रभाव।

रक्षाबंधन 2025 पर किस समय न बांधें राखी?

रक्षाबंधन के दिन कई शुभ मुहूर्तों के बीच एक अशुभ मुहूर्त भी बन रहा है जिसके दौरान राखी बांधना नकारात्मकता को बढ़ा सकता है। यह अशुभ मुहूर्त और कोई नहीं बल्कि राहु काल है।

raksha bandhan 2025 pr kya hai rahu kaal ka samay

रक्षाबंधन के दिन राहु काल का समय सुबह 9 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में कोशिश करें कि राहु काल के बाद ही राखी बांधें।

यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन के कितने दिन बाद भाई को राखी उतारनी चाहिए?

इसके अलावा, दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक का समय भी सही नहीं है क्योंकि इस दौरान यम गण्ड के योग बन रहे हैं और यह मुहूर्त मृत्यु के देवता यमराज से जुड़ा है।

इन दो अशुभ मुहूर्तों के अलावा बाकी का पूरा दिन राखी बांधने के लिए बहुत शुभ है। अगर आप इन दो अशुभ मुहूर्तों में राखी बांधते हैं तो ऐसे में इसका दुष्प्रभाव भाई बहन के रिश्ते पर पड़ेगा।

raksha bandhan 2025 pr kab hai rahu kaal

राहु काल में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और मनमुटाव बढ़ सकते हैं। भाई की तरक्की में कई प्रकार की रुकावटें आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन के दिन भाई को तिलक लगाने के समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए, पंडित जी से जानें

भाई बहन को काम में असफलता, धन हानि या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। भाई-बहन के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य रुक सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • रक्षाबंधन के दिन क्या दान करना चाहिए? 

    रक्षाबंधन के दिन भाई बहन को पीली मिठाई या सेवा दान करना चाहिए। 
  • रक्षाबंधन के दिन कौन से रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए? 

    रक्षाबंधन के दिन कला या अन्य कोई भी गहरा रंग धारण नहीं करना चाहिए।