Pitru Paksha 2024 Shradh Niyam: हिंदू धर्म में पितरों के इस त्योहार पितृपक्ष का बेहद महत्व है। पंचांग के अनुसार, यह हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से शुरू होता है और अमावस्या तक चलता है। इस दौरान पितरों को स्मरण करके उनकी पूजा की जाती है। इस साल पितृ पक्ष 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। कहते हैं इस समय पितरों को तृप्ति और उनकी आत्माओं की शांति के लिए पिंडदान करना शुभ माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से जातक को पितृदोष से छुटकारा मिलता है। ऐसे में, लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर पितृपक्ष के इन 15 दिनों में किन पूर्वज का श्राद्ध कर्म कब करना चाहिए, इसके लिए सही तिथि कौन सी होती है और इसके लिए क्या नियन हैं। चलिए इसके बारे में गया के ब्रह्मण अनिल उपाध्याय जी से विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- श्राद्ध में जरूर करें इन 8 चीजों का दान, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद
इसे भी पढ़ें- किसका श्राद्ध कौन कर सकता है, जानें पितृ पक्ष से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
यह विडियो भी देखें
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, हिंदू धर्म में पितृपक्ष पूर्वजों की पूजा करने का एक महत्वपूर्ण अवधि है। इस दौरान हम पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। कहते हैं कि पितृपक्ष की अवधि में पितरों की पूजा करन से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। पुराणों के मुताबिक, माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान पितरण मृत्युलोक में अपने वंशजों को देखने आते हैं और तर्पण ग्रहण करके पुनः लौट जाते हैं। इसलिए, इस दौरान पितरों की तृप्ति के लिए तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोजन और अन्य तरह के दान करना बेहद जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें- श्राद्ध में भूलकर भी न करें ये काम, पूर्वज हो सकते हैं नाराज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Bihar tourism
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।