कलयुग के देवता कहे जाने वाले हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त हैं। ऐसी मान्यता है कि ये कलयुग के अंत तक अपने शरीर में ही रहेंगे। ऐसे में भक्तजन उन्हें प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। बता दें कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल से देख-देख कर हनुमान चालीसा का पाठ करती है। ऐसे में जानकारी की कमी के कारण वे कुछ गलत शब्दों का उच्चारण कर लेती है, जिससे सकारात्मक परिणामों की जगह नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसे में भक्तों को सही शब्दों के बारे में पता होना जरूरी है। इस लेख में हम आपको हनुमान चालीसा के सही बोल के बारे में बता रहे हैं। जानते हैं आगे...
गलत - शंकर सुवन केसरी नंदन ।
तेज प्रताप महा जग बन्दन ॥
सही - शंकर स्वयं केसरी नंदन ।
तेज प्रताप महा जग बन्दन ॥
अर्थ - 'हे शंकर के पुत्र, हे केसरी के पुत्र, आपका तेज और प्रताप महान है और संसार आपकी वंदना करता है।'
(भक्त इस चौपाई में स्वयं की जगह सुवन बोलते हैं।)
गलत - सब पर राम तपस्वी राजा ।
तिन के काज सकल तुम साजा
सही - सब पर राम राय सिरताजा ।
तिन के काज सकल तुम साजा
अर्थ - श्रीराम जी राजाओं में श्रेष्ठ हैं, उनके सभी कार्यों को आपने ही संपन्न किया है।
(भक्त इस चौपाई में तपस्वी राजा बोलते हैं जबकि राय सिरताजा सही शब्द है।)
इसे भी पढ़ें - क्या स्त्रियों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए?
गलत - राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सदा रहो रघुपति के दासा ।।
सही - राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सादर हो रघुपति के दासा ।।
अर्थ - हनुमान जी के पास भगवान राम की भक्ति का अद्भुत रसायन है और वे हमेशा भगवान राम के सेवक हैं।
(भक्त इस चौपाई में सदा रहो बोलते हैं जबकि सही शब्द सादर रहो है।)
गलत - जो सत बार पाठ कर कोई ।
छूटहि बंदि महा सुख होई ।।
सही - यह सत बार पाठ कर जोई ।
छूटहि बंदि महा सुख होई ।।
अर्थ - जो व्यक्ति सत्य की प्राप्ति होने तक इस हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसके सभी बंधन और कष्ट दूर हो जाते हैं व उसे महान सुख प्राप्त होता है।
(इस चौपाई में भक्त यह सत को जो सत बोलते हैं, वहीं कोई की जगह जोई सही शब्द है।)
इसे भी पढ़ें - Hanuman ji ki Puja Vidhi 2025: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, जानें नियम
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।