अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि पापांकुशा एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु की आराधना से व्यक्ति द्वारा किये गए पापों का फल शुभत में बदल जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि इस साल कब पड़ रही है पापांकुशा एकादशी, क्या है इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और क्या है इस एकादशी का दिव्य महत्व।
अश्विन माह की एकादशी तिथि का आरंभ 13 अक्टूबर, दिन रविवार को सुबह 9 बजकर 8 मिनट से शुरू हो रहा है। वहीं, इसका समापन 14 अक्टूबर, दिन सोमवार को सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर होगा। यूं तो उदया तिथि के अनुसार, पापांकुशा एकादशी 14 अक्टूबर को पढ़नी चाहिए लेकिन तिथि अवधि कम होने के कारण 13 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Papankusha Ekadashi 2024 Upay: पापांकुशा एकादशी के दिन इन उपायों से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
पापांकुशा एकादशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक रहगा। इस दिन रवि योग बन रहा है जो सुबह 6 बजकर 21 मिनट से 14 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। वहीं, 13 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भी पूजा करना शुभ है।
यह भी पढ़ें: दिन के इस विशेष समय पर करें इस मंत्र का जाप, पाप होंगे नष्ट और होगी भगवान श्री कृष्ण की कृपा
यह विडियो भी देखें
पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति द्वारा जो भी जाने-अनजाने पाप हुए होते हैं उनके फलों से छुटकारा मिल जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि हर व्यक्ति का पाप उसके पास लौटकर जरूर आता है और उस पाप का भयंकर फल व्यक्ति को भोगना पड़ता है। ऐसे भयंकर फल को भोगने से बचने के लिए ही पापांकुशा एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब है पापांकुशा एकादशी, क्या है इसका शुभ मुहूर्त और महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।