image

Papankusha Ekadashi 2024 Upay: पापांकुशा एकादशी के दिन इन उपायों से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन श्रीहरि की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शुभता की प्राप्ति होती है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-04, 13:14 IST

एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत तिथि है जो हर महीने के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एक बार आती है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इस दिन व्रत रखने से धार्मिक पुराणों के अनुसार कई पुण्य फल प्राप्त होते हैं। एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। एकादशी व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी का व्रत रखने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई रोगों से मुक्ति मिलती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि जल्द ही आ रही है। जिसे पापाकुंशा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। बता दें, इस साल पापांकुशा एकादशी का व्रत 25 अक्टूबर बुधवार के दिन किया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस एकादशी तिथि के दिन व्रत रखता है। उन्हें सभी पापों पर लगे अंकुश से छुटकारा मिल जाता है।

अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सुखमय दांपत्य जीवन के लिए करें ये उपाय

remedies-for-marriage_1627543549

अगर किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है, तो एकादशी तिथि के दिन एक लोटे में थोड़ी सी हल्दी और एक सिक्का मिलाकर पानी भर दें। इसके बाद दोनों लोग अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें। फिर बिना कुछ कहे लोटे के जल को बहती नदी में प्रवाहित कर दें। इससे आपको लाभ हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Ekadashi Vrat Tithi 2024 List: साल 2024 में कब-कब है एकादशी, यहां जानें पूरी लिस्ट

कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए उपाय

अगर आपके कार्यक्षेत्र में बार-बार समस्याएं आ रही है। तो आप एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाएं और उन्हें पीले वस्त्र अर्पित करें। ऐसा करने से आपके कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Vivah Muhurat 2024: इस साल किन तिथियों में हो सकती है शादी और कौन से मुहूर्त हैं शुभ? पंडित जी से जानें

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए उपाय

puja-diya-1708605010

अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो एकादशी तिथि के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के उत्तर-पूर्व दिशा में जलाएं। इससे आर्थिक स्थिति मजूबत हो सकती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;