mithun sankranti 2025 affects on zodiac signs

मिथुन राशि में होने जा रहा है सूर्य गोचर, त्रिग्रही युति से इन राशियों में बन रहा राजयोग

सूर्य 15 जून, रविवार के दिन मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में यह मिथुन संक्रांति कहलाएगी। मिथुन राशि में सूर्य गोचर से कुछ राशियों में राजयोग का निर्माण हो रहा है जिससे उन राशियों के लोगों को कई लाभ मिल सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 11:56 IST

सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है और इसी वजह से सूर्य का जब भी गोचर होता है तो उसका प्रभाव राशियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जब भी सूर्य गोचर करते हैं तो जिस राशि में जाते हैं उस राशि के नाम से उस दिन संक्रांति मनाई जाती है। इसी कड़ी में अब सूर्य 15 जून, रविवार के दिन मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में यह मिथुन संक्रांति कहलाएगी। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि मिथुन राशि में सूर्य गोचर से कुछ राशियों में राजयोग का निर्माण हो रहा है जिससे उन राशियों के लोगों को कई लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि मिथुन संक्रांति के दिन किन राशियों में बन रहा है राजयोग।

मिथुन राशि में सूर्य गोचर से किन राशियों को होगा लाभ?

मिथुन राशि में बुध और बृहस्पति ग्रह पहले से ही विराजमान हैं। वहीं, सूर्य गोचर के बाद तीनों ग्रह एक साथ मिथुन राशि में बैठने वाले हैं। ऐसे में मिथुन संक्रांति के दिन त्रिग्रही युति से कई राशियों में राजयोग का निर्माण हो रहा है। विशेष बात यह है कि गुरु ग्रह का मिथुन राशि में आना 12 वर्ष के अंतराल के बाद हुआ है। ऐसे में मिथुन, सिंह, तुला, धनु और कुंभ इन 5 राशियों में राजयोग का निर्माण हो रहा है।

sun transit in gemini 2025 effects on zodiac signs

मिथुन राशि: 15 जून 2025 को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ समय लेकर आ रहा है। इस दौरान सूर्य, बुध और गुरु का आपकी ही राशि में एक साथ आना एक शक्तिशाली 'गुरु आदित्य राजयोग' और 'भद्र राजयोग' का निर्माण कर रहा है। इसका सीधा असर आपके आत्मविश्वास, जोश और व्यक्तित्व पर पड़ेगा जिससे आप हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। यह समय आपके करियर में जबरदस्त वृद्धि लाएगा जिससे आपको नए अवसर मिलेंगे और पदोन्नति के योग बन सकते हैं। आर्थिक रूप से भी यह गोचर बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। व्यक्तिगत जीवन में आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और रिश्तों में अधिक परिपक्वता व सामंजस्य देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से

सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं और उनका मिथुन राशि में गोचर आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। यह गोचर आपकी राशि के 11वें भाव में होगा जिसे आय, लाभ और इच्छाओं की पूर्ति का भाव माना जाता है। इस दौरान आपको नई आमदनी के स्रोत मिल सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर आपका कोई पैसा कहीं फंसा हुआ था, तो उसके वापस मिलने की पूरी संभावना है। करियर के क्षेत्र में भी आपको शानदार तरक्की देखने को मिल सकती है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में भी जबरदस्त वृद्धि होगी। यह समय आपके लिए लक्ष्यों को प्राप्त करने और भाग्य का पूरा साथ पाने का है।

तुला राशि: 15 जून 2025 को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर तुला राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से उनके भाग्य स्थान, यानी नौवें भाव में होगा। नौवां भाव भाग्य, धर्म, उच्च शिक्षा और लंबी यात्राओं से जुड़ा होता है। इस गोचर से तुला राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे उनके रुके हुए काम पूरे होंगे और कई परेशानियां दूर होंगी। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और यदि आप उच्च शिक्षा या आध्यात्मिक मामलों में रुचि रखते हैं तो उसमें आपको सफलता और प्रगति मिलेगी। करियर के लिए भी यह समय काफी लाभकारी रहेगा जहां आपको तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही, आपको गुरुओं और पिता तुल्य लोगों का समर्थन प्राप्त होगा।

sun transit in gemini 2025 affects on zodiac signs

धनु राशि: 15 जून 2025 को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर धनु राशि के जातकों के लिए उनके सप्तम भाव में हो रहा है। सप्तम भाव मुख्य रूप से वैवाहिक संबंधों, साझेदारी और व्यापार से जुड़ा होता है। इस गोचर से धनु राशि वालों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा जिससे रिश्तों में मधुरता और सामंजस्य बढ़ेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं तो इस समय आपको भारी लाभ मिल सकता है और नए सौदे होने की भी संभावना है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल है क्योंकि पदोन्नति के योग बन रहे हैं और काम के सिलसिले में स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह गोचर आपके संबंधों और पेशेवर जीवन दोनों में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

यह भी पढ़ें: रविवार के दिन करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत 

कुंभ राशि: 15 जून 2025 को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए भी कई शुभ फल लेकर आएगा। यह गोचर आपकी राशि के पंचम भाव में होगा जो संतान, शिक्षा, प्रेम संबंध और रचनात्मकता से जुड़ा होता है। इस दौरान आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है जिससे घर में खुशियों का माहौल बनेगा। अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आप अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता और गहराई आएगी और आप अपने साथी के साथ बेहतर तालमेल बैठा पाएंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा जिससे आप सही समय पर सही फैसले ले पाएंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कब पड़ रही है मिथुन संक्रांति 2025 में?
मिथुन संक्रांति इस साल 15 जून, रविवार के दिन पड़ रही है जब सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;