makar sankranti 2025 puja vidhi

Makar Sankranti Puja Vidhi 2025: मकर संक्रांति के दिन इस विधि से करें पूजा, जानें सामग्री और मंत्र

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने या दान करने के बाद सूर्य देव की विधिवत पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और कर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 09:11 IST

मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी, दिन मंगलवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है और उनके मंत्रों का जाप करने का विशेष विधान भी मौजूद है। इसके अलावा, मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान एवं दान का भी बहुत महत्व है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने या दान करने के बाद सूर्य देव की विधिवत पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और कर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं मकर संक्रांति की पूजा विधि, सामग्री और मंत्र के बारे में।

मकर संक्रांति की पूजा सामग्री (Makar Sankranti Ki Puja Samagri)

Makar Sankranti Ki Puja Samagri

मकर संक्रांति के दिन पूजा के लिए सामग्री के तौर पर शामिल करें काले तिल, काले तिल से बनी कोई भी खाने की चीज या फिर गुड़, चावल, दाल, सब्जी, खिचड़ी, घी, 7 प्रकार के अनाज, तांबे का लोटा, लाल चंदन, फल, फूल, नैवेद्य, धूप, दीप, कपूर, गंध, सूर्य पूजन की पुस्तक आदि।

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन किस रंग के कपड़े पहने? जानें लाभ

मकर संक्रांति की पूजा विधि (Makar Sankranti Ki Puja Vidhi)

Makar Sankranti Ki Puja Vidhi

मकर संक्रांति के दिन उठकर संपूर्ण घर को स्वच्छ कर लें। फिर इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर नहाएं। पीले या लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद एक थाली लें काले तिल, काले तिल से बनी कोई भी खाने की चीज, गुड़, चावल, दाल, सब्जी, खिचड़ी रखें।

थाली में 7 प्रकार के अन्न, फल और नैवेद्य भी जरूर रखें। इसके बाद, थाली को किसी शुद्ध स्थान पर रख दें और फिर सूर्य देव को तांबे के लोटे में काले तिल और जल मिश्रित करके अर्घ्य दें। इसके बाद सूर्य देव का स्मरण करते हुए एक चौकी पर उस थाली को रखकर उन्हें भोग लगाएं।

फिर सूर्य मंत्रों का जाप करें। सूर्य चालीसा का पाठ करें। संभव हो तो आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ भी करें। इसके बाद सूर्य को भोग लगाईं थाली को लाल कपड़े से ढक कर अलग रख दें और सूर्य देव के समक्ष घी का दीया जलाकर आरती गाएं। भोग की थाली में प्रसाद आपस में बांट लें।

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: धन लाभ के लिए मकर संक्रांति के दिन गाय को खिलाएं ये चीजें

मकर संक्रांति के पूजा मंत्र (Makar Sankranti Ke Puja Mantra)

Makar Sankranti Ke Puja Mantra

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव के सर्वसिद्धि साधक मंत्र 'ॐ घृणि सूर्याय नमः', सूर्य बीज मंत्र 'ॐ सूर्याय नमः' और सूर्य शांति मंत्र 'ॐ आदित्याय च सोमाय मंगल्याय बुधाय च, गुरु शुक्र शनिभ्यश्च राहवे केतवे नमः' का जाप करें। इससे सूर्य देव की कृपा से भाग्य का साथ मिलने लगेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मकर संक्रांति के दिन पानी में क्या डालकर स्नान करने का महत्व है?
मकर संक्रांति के दिन पानी में काले तिल डालकर नहाना चाहिए क्योंकि इससे पितृ दोष दूर होता है और सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं। 
मकर संक्रांति पर हमें कौन सा रंग नहीं पहनना चाहिए?
मकर संक्रांति के दिन हमें काले और लाल रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए।
मकर संक्रांति पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
मकर संक्रांति के दिन शिवलिंग पर तिल और गुड़ चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है।
क्या हम संक्रांति पर बाल धो सकते हैं?
मकर संक्रांति के दिन बाल धोना वर्जित माना गया है, इससे एक दिन पहले बाल धो सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;