
Jyeshtha Purnima 2024 Plants At Home: हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा जो इस साल 22 जून, दिन शनिवार को पड़ रही है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी अपना स्वर्ण कलश खोलती हैं और जो भी उनकी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजा करता है और सत्कर्मों का निर्वाह करता है उस व्यक्ति का घर वह उस कलश से भर देती हैं। इसके अलावा, ज्योतिष में भी ज्येष्ठ पूर्णिमा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन घर में कुछ पौधों को अवश्य लाकर लगाना चाहिए।

मनी प्लांट को धन आकर्षित करने वाला माना जाता है। ऐसे में ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मनी प्लांट घर में अवश्य लगाना चाहिए। इससे तंगी या दरिद्रता की समस्या दूर होने लगती है और घर में धन का अभाव नहीं होता है। धन में वृद्धि होती है और धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं।
यह भी पढ़ें: Jyeshtha Purnima 2024 Date And Shubh Muhurat: ज्येष्ठ पूर्णिमा कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
तुलसी के पौधे को शास्त्रों में मां लक्ष्मी का प्रतीक का माना गया है। इसके साथ ही, तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। ऐसे में घर में तुलसी का पौधा ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लगाने से घर में साक्षात मां लक्ष्मी का वास स्थापित होगा और धन बाधित करने वाले दोष दूर होंगे।
यह भी पढ़ें: Jyeshtha Purnima 2024 Daan: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

जेड प्लांट के लिए कहा जाता है कि जिस भी घर में यह पौधा होता है उस घर में कभी भी धन हानि नहीं होती है और साथ ही, घर की बरकत भी बनी रहती है। ऐसे में अगर ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन जेड प्लांट को घर में स्थापित किया जाए तो इससे घर की उन्नति और धन वृद्धि होगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन घर में कौन से पौधे लगाने चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ एवं महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।