Indira Ekadashi  dos and donts

Indira Ekadashi 2024: इंदिरा एकादशी के दिन पितरों की शांति के लिए क्या करें और क्या करने से बचें?

मान्यता है कि इंदिरा एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा-आराधना करने से न सिर्फ सुखों की प्राप्ति होती है बल्कि नाराज पितृ भी शनत हो जाते हैं। हां, मगर इस दिन कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है।  
Editorial
Updated:- 2024-09-16, 14:39 IST

इंदिरा एकादशी इस साल 28 सितंबर, दिन शनिवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और पितृ तर्पण के लिए भी इस एकादशी का बहुत महत्व माना गया है। मान्यता है कि इंदिरा एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा-आराधना करने से न सिर्फ सुखों की प्राप्ति होती है बल्कि नाराज पितृ भी शनत हो जाते हैं। हां, मगर इस दिन कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से आइये जानते हैं कि इंदिरा एकादशी के क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए।

इंदिरा एकादशी 2024 पर क्या करें क्या नहीं (What To Do Or Not On Indira Ekadashi 2024)

devshayani ekadashi  offer these bhog to lord vishnu

  • यूं तो हर एकादशी पर भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा होती है, लेकिन इंदिरा एकादशी पर श्री हरि नारयण अकेले ही पूजे जाते हैं। 
  • इसके पीछे का कारण यह है कि इंदिरा एकादशी पितृपक्ष के दौरान पड़ती है। ऐसे में यह भगवान विष्णु के अलावा पितरों के लिए भी है।
  • भगवान विष्णु को पितरों का देवता माना जाता है। ऐसे में इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा से पितरों को मुक्त मिल जाती है।

इसे जरूर पढ़ें -  Ekadashi Vrat Tithi 2024 List: साल 2024 में कब-कब है एकादशी, यहां जानें पूरी लिस्ट

  • इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में तिल के तेल का दीया जलाया जाता है और इस दिन घी का दान भी करना चाहिए। 
  • इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा नहीं करनी चाहिए। आप चाहें तो पीपल के नीचे दीपक जला सकते हैं सुबह के समय

Banayan tree

इसे जरूर पढ़ें - Vivah Muhurat 2024: इस साल किन तिथियों में हो सकती है शादी और कौन से मुहूर्त हैं शुभ? पंडित जी से जानें

  • इंदिरा एकादशी के दिन पितृ सूक्त का पाठ करना उत्तम माना जाता है। इससे पितरों का क्रोध शांत होता है और उनकी कृपा मिलती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इंदिरा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और कौन से काम करने से बचने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;