हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो जीवन में कभी न कभी इस मोड़ पर आकर खड़े हुए होंगे जब सही क्या है और गलत क्या है इसे समझते हुए निर्णय लेना आवश्यक हुआ होगा, लेकिन या तो हम निर्णय ले ही नहीं पाए होंगे या फिर निर्णय गलत सिद्ध हुआ होगा। हां, कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिनका निर्णय उनके लिए सही सिद्ध हुआ हो मगर आज हम इस लेख में उन लोगों की बात कर रहे हैं जो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े डिसिशन लेते समय सही-गलत का फैसला नहीं कर पाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ऐसी कोई समस्या या परिस्थिति नहीं जिसका उत्तर ह्म्कारे शास्त्रों में न हो, इसी कड़ी में आज हम इस बात का उत्तर भी शास्त्रों के माध्यम से ही जानेंगे कि आखिर उचित-अनुचित को भांपते हुए कैसे निर्णय लिया जाए किसी भी कंडीशन में।
आप अपने लिए निर्णय ले रहे हैं या किसी अन्य के लिए, इस बात का ध्यान रखें कि निर्णय धर्म सांगत होना चाहिए यानी कि पक्षपात न करें और ईमानदारी के साथ किसी निर्णय पर पहुंचे। ऐसा नहीं करना है कि खुद को बचाने या अपने किसी को बचाने के लिए आप अन्याय कर बैठें। याद रखें दूसरों के साथ किया गया अन्याय लौट कर चौगुने रूप में आपको मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Krishna Saying: किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले क्यों उसे गुप्त रखना चाहिए?
निर्णय लेते समय किसी भी प्रकार की भावना जैसे कि लोभ, मोह, ईर्ष्या, लालच आदि को खुद पर हावी न होने दें। ऐसी भावनाओं के कारण आप किसी गलत नतीजे पर पहुंच सकते हैं जिससे आपको आगे चलकर किसी न किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप पर भावनाएं हावी होती हैं तो ऐसे में फ़ौरन निर्णय न लें, खुद को समय दें तो चीजों को समझें।
निर्णय लेते समय कभी भी किसी एक तरफा बात को जानकार किसी नतीजे पर न पहुंचे। हर पहलु के दो सिक्के होते हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि दोनों पहलुओं को अच्छे से समझा जाए नहीं तो इससे या तो आप खुद के साथ अन्याय कर बैठेंगे या किसी दूसरे के साथ। कोशिश करें कि निर्णय लेते समय जो आपका इन्ट्यूशन बोल रहा है उसी पर अपने निर्णय को आधारित करें।
यह भी पढ़ें: Hindu Beliefs: गले में लॉकेट पहनना चाहिए या नहीं? जानें इसके शुभ-अशुभ प्रभाव
किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले इस बात पर गौर कर लें कि आपने जो डिसिशन लिया है उसका कैसा प्रभाव पड़ सकता है, विशेष रूप से बुरे नतीजों के बारे में पहले सोचें क्योंकि अगर कोई बुरा परिणाम नहीं नजर आएगा तो अपने आप समझ आ जाएगा कि आपके निर्णय से पॉजिटिव इफ़ेक्ट आपकी लाइफ पर पड़ेगा। निर्णय लेते समय अपने पूर्व अनुभवों से सीखी हुई बात को अमल करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।