हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए कई व्रत-त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन्हीं में से एक है करवा चौथ जो सुहागिनों के लिए सर्वाधिक महत्व रखता है। इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर, दिन रविवार को पड़ रहा है। करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी के माध्यम से उनके दर्शन किये जाते हैं और फिर पति को छलनी से देखा जाता है। वहीं, कई बार ऐसा होता है कि करवा चौथ के लिए छलनी नहीं मिल पाती है। ऐसे में बिना छलनी के चांद को कैसे देखें आइये अजन्ते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
करवा चौथ पर बिना छलनी के कैसे देखें चांद?
कई बार ऐसा होता है कि करवा चौथ पर छलनी बाजार में नहीं मिल पाती है या फिर नई छलनी घर लाने के बाद टूट जाती है या चटक जाती है। अब ऐसी छलनी का प्रयोग पूजा में नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, पुरानी रखी छलनी भी पूजा में इस्तेमाल नहीं की जाती है।
अगर ऐसा कुछ आपके साथ भी हुआ है या हो जाए तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ज्योतिष शास्त्र में इस स्थिति का भी तोड़ बताया गया है जिसके मुताबिक छलनी न होने पर बारीख कपड़े का प्रयोग भी चांद देखने के लिए करवा चौथ पर कर सकते हैं।
बाजार से आटा छानने वाला कपड़ा ले आएं और फिर उस कपड़े को किसी की मदद से चांद की दिशा में पकड़ें और चंद्र दर्शन कर पूजा संपन्न करें। ध्यान रखें कि भूल से भी चांद को सीधा न देखें बल्कि किसी न किसी आड़ में दर्शन करें नहीं तो कलंक लग सकता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर करवा चौथ के दिन अगर छलनी न हो तो कैसे देखना चाहिए चांद। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों