
सावन की हरियाली अमावस्या इस साल 4 अगस्त, दिन रविवार को पड़ रही है। यूं तो अमावस्या के दिन किसी भी एक देवी-देवता की पूजा नहीं होती है बल्कि आप अपने इष्ट देवी यदेवता को पूजते हैं लेकिन सावन में आने के कारण हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हरियाली अमावस्या अन्य अमावस्या तिथियों के मुकाबले ज्यादा लाभकारी सिद्ध होती है क्योंकि इस अमावस्या पर भगवान शिव का साया होता है। ऐसे में अगर तीन काम हरियाली अमावस्या के दिन कर लिए जाएं तो इससे न सिर्फ महादेव की कृपा मिलती है बल्कि पितृ भी प्रसन्न होकर अपना भरपूर आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है। पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है। इसके अलावा, इस पेड़ में पितरों का वास भी स्थापित है। ऐसे में पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं और पितृ दोष भी दूर होता है।
यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2024 Date: कब है सावन की हरियाली अमावस्या? जानें शुभ संयोग और स्नान-दान का मुहूर्त
पितरों के निमित्त अगर हरियाली अमावस्या के दिन कुछ दान किया जाए तो इससे भी पितरों का क्रोध शांत हो जाता है। हरियाली अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त काली दाल, आटा, वस्त्र आदि चीजें दान करनी चाहिए। इसके अलावा, काले तिल का दान करने से भी पितृ शनत होते हैं।
यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2024: हरियाली अमावस्या के दिन इन पेड़ों के पास जलाएं आटे का दीया, मिलेंगे अद्भुत लाभ

काले तिल का दान करने के साथ ही इससे जुड़ा उपाय करने से भी पितरों का भर-भरके आशीर्वाद मिलता है। उपाय यह है कि एक काले कपड़े में एक मुट्ठी काले तिल रखें और फिर कपड़े की 5 या 11 गांठ बांधें। इसके बाद उस पोटली को या तो नदी में बहायें या फिर पीपल पर टांग आएं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन से तीन काम हैं जिन्हें कर के आप पितरों का आशीर्वाद पा सकते हैं और उनके क्रोध को शांत कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।