आज गणेश चतुर्थी पर बन रहा है नवपंचम राजयोग, इन राशियों की लग सकती है लॉटरी

गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। इस दिन गणपति की स्थापना की जाती है और उनका पूजन विधि-विधान के साथ किया जाता है। इस साल यह पर्व आज यानी 27 अगस्त को पड़ रहा है और कई शुभ योग बन रहे हैं। आइए जानें इस राज योग से कौन सी राशियों को लाभ हो सकता है।
image
image

इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जा रहा है और इस दिन से ही गणपति उत्सव का आरंभ हो रहा है। इस दिन घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है और पूरे 11 दिनों तक बप्पा की धूम रहती है और इन दिनों में गणपति को उनकी पसंद का भोग लगाया जाता है और नियमित रूप से उनका पूजन और आरती की जाती है। आज के दिन कुछ दुर्लभ ज्योतिष योग भी बन रहे हैं जिससे कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं। अगर हम ज्योतिष की मानें तो इस दिन शुक्र और वरुण ग्रह के बीच नवपंचम योग का निर्माण हो रहा है और यह राज योग राशियों के जीवन में आर्थिक लाभ तो ला सकता है और उनकी नौकरी या व्यापार में भी लाभ हो सकते हैं। इस राज योग के प्रभाव से राशियों के करियर के साथ रिश्तों में भी शुभ लाभ हो सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि कौन सी हैं वो राशियां जिनके लिए यह राजयोग लाभकारी हो सकता है और गणेश चतुर्थी का पर्व इन राशियों की किस्मत बदल सकता है।

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए गणेश चतुर्थी का दिन कुछ खास संदेश लेकर आ रहा है और आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। अगर आप कोई नई शुरुआत करने जा रही हैं, तो आज के बाद से 11 दिन बहुत शुभ हो सकते हैं। आपके रुके हुए काम बन सकते हैं और समय आपके अनुकूल हो सकता है। आज से आपके करियर में नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो जल्द ही समय अनुकूल होने वाला है। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होने के साथ कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

aries zodiac ganesh chaturthi horoscope

कन्या राशि

आपकी राशि के लिए गणेश चतुर्थी के दिन होने वाला नवपंचम योग समस्याएं ला सकता है। कन्या राशि के जातकों के लिए यह संयोग विशेष रूप से लाभकारी होगा। आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे और नए बिजनेस में लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं। आपके लिए आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। आज गणेश चतुर्थी के दिन बनने वाला नवपंचम योग आपके जीवन में सफलता का कारण बन सकता है। कन्या राशि वालों के लिए यह समय किसी नई योजना पर निवेश करने और नई योजनाओं को सफल बनाने के लिए शुभ है।

kanya rashi ganesh chaturthi horoscope

मीन राशि

मीन राशि के लोगों के लिए गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत शुभ संकेत लेकर आ रहा है। आज के दिन से ही मीन राशि की किस्मत बदल सकती है। गणेश चतुर्थी का दुर्लभ योग आपके जीवन में कई शुभ संकेत लेकर आ सकता है। आपको आज से ही रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और आप नए निवेश की ओर बढ़ सकते हैं। अगर आप बिजनेस में हैं तो आज के दिन आपके लिए बिजनेस में मुनाफे का दिन है। आपको वर्कप्लेस में सीनियर्स का साथ मिलेगा और आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। नौकरी के साथ आपके रिश्ते भी अच्छे बने रहने के योग हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025 Vrat Niyam: गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, शुभ की जगह मिल सकते हैं अशुभ परिणाम


आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP