do these special remedies on 21 june saturday for maa lakshmi blessings

21 जून के दिन बस कर लें ये 4 उपाय, घर में होगा मां लक्ष्मी का स्थायी वास

हिंदू धर्म में हर दिन विशेष उपायों को विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में 21 जून को बेहद खास योग बन रहा है। इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं। जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 16:32 IST

हिंदू पंचांग के हिसाब से 21 जून शनिवार को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का स्थायी वास हो सकता है और धन-धान्य की वृद्धि हो सकती है। योगिनी एकादशी के दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं। जिसे करने से व्यक्ति को आर्थिक लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

21 जून को करें तुलसी पूजन

images (8)

योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के बाद तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। तुलसी के सामने दीपक और धूप जलाएं। तुलसी मंत्रों का जाप करें और तुलसी के पौधे की सात बार परिक्रमा करें। पूजा के दौरान तुलसी को छूने और इस दिन तुलसी पर जल चढ़ाने से बचें। साथ ही मां तुलसी को कुमकुम लगाएं। ऐसी मान्यता है कि तुलसी पूजन से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।

21 जून को करें मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सोलह श्रृंगार

21 जून यानी कि शनिवार के दिन योगिनी एकादशी का व्रत पड़ रहा है और इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इसलिए इस दिन आप मां लक्ष्मी को आप सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाएं और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है और विवाह के शुभ योग भी बन सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - माता लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार के दिन ही क्यों की जाती हैं, जानें पूजन का महत्व और नियम

यह विडियो भी देखें

21 जून को नमक के पानी से लगाएं पोछा

mopping_1719198527780_1719198541286

21 जून को शनिवार का दिन है और इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करने का भी विधान है। इसलिए आप इस दिन नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए नमक का पोछा लगाएं और शनिदेव के मंत्रों का जाप भी करें। इस दिन शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए भी बेहद शुभ योग बन रहा है। इसलिए आप इन उपायों को जरूर आजमाएं।

इसे जरूर पढ़ें -  योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर से अभिषेक करने से मिलते हैं ये लाभ, ज्योतिष से जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;