Ganesha symbol images

क्या है गणेश जी की अलग-अलग प्रतिमाओं का मतलब?

किसी के घर एक मुखी गणेश स्थापित होंगे तो किसी के घर पंचमुखी गणेश। किसी के यहां गणेश जी की बैठी मुद्रा में प्रतिमा विराजित होगी तो किसी के घर पर खड़ी मुद्रा में। हर गणेश प्रतिमा का अपना एक महत्व है और उसका गूढ़ अर्थ भी है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 16:00 IST

शास्त्रों में बताया गया है कि गणेश जी के 32 अवतार हैं। इसके अलावा, गणेश जी के विराजमान होने की भी कई मुद्राएं हैं और हर मुद्रा का अपना एक महत्व है। इन्हीं अवतारों या मुद्राओं को दर्शाती प्रतिमाएं हम घर लेकर आते हैं। किसी के घर एक मुखी गणेश स्थापित होंगे तो किसी के घर पंचमुखी गणेश। किसी के यहां गणेश जी की बैठी मुद्रा में प्रतिमा विराजित होगी तो किसी के घर पर खड़ी मुद्रा में। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में जैसी प्रतिमा गणेश जी की लाते हैं उसका वैसा ही प्रभाव देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि किस गणेश प्रतिमा का मतलब क्या है।

गणेश जी की पांच मुख वाली प्रतिमा 

different types of ganesh idols and their meanings

पंच मुखी गणेश जी सुख, समृद्धि, संपन्नता, सौभाग्य और सिद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। घर में पंच मुखी गणेश जी की स्थापना करने से यह पांचों चीजें व्यक्ति को प्राप्त होती हैं और इन पांचों भावों का घर में वास बना रहता है। 

यह भी पढ़ें: क्या एक दीये में दो बत्ती जला सकते हैं?

गणेश जी की बैठी मुद्रा में प्रतिमा 

गणेश जी की बैठी हुई मुद्रा में प्रतिमा घर लाना बहुत शुभ माना जाता है। यह उनके स्थाई निवास को घर में दर्शाता है। ऐसी प्रतिमा का अर्थ है कि गणेश जी रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ के साथ आपके घर में विराजमान हैं। 

गणेश जी की चतुर्भुज रूप में प्रतिमा 

गणेश जी की चतुर्भुज रूप में प्रतिमा यह दर्शाती है कि दिन के चारों प्रहर और चारों युगों में व्यक्ति को समय चक्र में घूमना पड़ता है और इसी समय चक्र से बचाता है आध्यात्म का ज्ञान। चतुर्भुज गणेश की स्थापना से बुद्धि बढ़ती है।

यह भी पढ़ें: क्यों होता था पुराने घरों के भीतर छज्जा?

गणेश जी की खड़ी मुद्रा में प्रतिमा 

Different types of Ganesha photos and their meanings

गणेश जी की खड़ी हुई प्रतिमा को शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों में यह बताया गया है कि किसी भी देवी-देवता की खड़ी हुई प्रतिमा उनके घर से जाने का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में गणेश प्रतिमा खड़ी नहीं होनी चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश जी की कौन-कौन सी प्रतिमाओं का क्या है अर्थ और उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;