Chaitra Navratri Griha Pravesh Muhurat 2025: चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में से किस दिन करें गृह प्रवेश? जानें शुभ मुहूर्त

Navratri Griha Pravesh Muhurat 2025: चैत्र नवरात्रि के ये नौ दिन न सिर्फ पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान आदि के लिए शुभ माने जाते हैं बल्कि इस इन नौ दिनों में खरीदारी करना भी बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा, चैत्र नवरात्रि के दौरान नए घर में प्रवेश करने का भी विशेष महत्व मौजूद है।
chaitra navratri 2025 griha pravesh shubh muhurat
chaitra navratri 2025 griha pravesh shubh muhurat

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च, रविवार के दिन से हो रहा है। चैत्र नवरात्रि के दौरान कहां एक ओर पहले दिन घटस्थापना की जाएगी तो वहीं, दूसरी ओर पूरे 9 दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होगी। चैत्र नवरात्रि के ये नौ दिन न सिर्फ पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान आदि के लिए शुभ माने जाते हैं बल्कि इस इन नौ दिनों में खरीदारी करना भी बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा, चैत्र नवरात्रि के दौरान नए घर में प्रवेश करने का भी विशेष महत्व मौजूद है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में से किस दिन गृह प्रवेश करना सबसे अच्छा रहेगा और क्या है गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त।

चैत्र नवरात्रि 2025 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त

chaitra navratri 2025 mein griha pravesh karne ka shubh din

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में केवल एक प्रतिपदा तिथि ही है जिस दिन गृह प्रवेश करना शुभ रहेगा। चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च, रविवार के दिन पड़ रही है और इस दिन गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर के 2 बजकर 12 मिनट तक है। इस दौरान रोहिणी नक्षत्र बन रहा है जिसमें नए घर में प्रवेश करने से घर हमेशा सुख-समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण रहेगा। 30 मार्च के अलावा, पूरी चैत्र नवरात्रि के दौरान अन्य कोई शुभ मुहूर्त गृह प्रवेश के लिए नहीं है।

चैत्र नवरात्रि 2025 में गृह प्रवेश का महत्व

chaitra navratri 2025 mein griha pravesh karne ka shubh samay

चैत्र नवरात्रि में शुभ मुहूर्त के अनुसार गृह प्रवेश करना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में खासतौर पर पहले तीन और आखिरी तीन दिन अत्यधिक शुभ माने जाते हैं, क्योंकि इस समय में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार अधिक होता है। गृह प्रवेश के समय देवी दुर्गा की पूजा से घर में शांति और सुख-समृद्धि का वास होता है। इसके अलावा, वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही मुहूर्त पर गृह प्रवेश करने से घर में समृद्धि, खुशहाली और सुख-शांति आती है। यह समय ग्रहों की स्थिति को अनुकूल बनाने का भी होता है जिससे घर के सभी सदस्य मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Maa Durga Vahan 2025: इस चैत्र नवरात्रि माता रानी का होगा हाथी पर आगमन,जानें महत्व

चैत्र नवरात्रि 2025 में गृह प्रवेश की विधि

chaitra navratri 2025 mein griha pravesh karne ka shubh muhurat

सबसे पहले शुभ मुहूर्त का चयन करें और घर के मुख्य द्वार पर स्वच्छता सुनिश्चित करें। इसके बाद, घर के अंदर प्रवेश करते समय देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें। चूंकि चैत्र नवरात्रि के दौरान गृह प्रवेश कर रहे हैं तो ऐसे में नए घर में सबसे पहला पाठ दुर्गा सप्तशती का ही करें या पंडित से करवाएं। इसके बाद, दीपक और अगरबत्ती जलाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें। घर के प्रत्येक कोने में नमक और राई का छींटा डालकर शुद्धि करें। फिर, घर के सभी सदस्यों को घर में प्रवेश करने के लिए आमंत्रित करें और घर के प्रत्येक कमरे में पूजा करें। अंत में घर के चारों ओर रक्षासूत्र बांधें और परिवार के सुख-शांति की कामना करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP