Peepal Leaves Toran astro significance

घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं पीपल के पत्ते का तोरण, हो सकता है धन लाभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में किसी भी तरह का दोष होता है, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
Editorial
Updated:- 2023-12-25, 14:30 IST

(can we hang peepal leaves toran or bandhanwar at home main door) वास्तु शास्त्र में घर की दिशा और दशा को ठीक करने के लिए कई तरह के उपाय और नियम के बारे में बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से घर-परिवार के लोगों की तरक्की होती है और घर की सुख-शांति भी बनी रहती है। वहीं अगर घर में वास्तु दोष हो, तो घर की खुशियां भंग हो जाती है।

अब ऐसे में बात करें घर के मेन गेट पर लगे तोरण की, तो इसे लगाने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है और सुख-सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। वहीं तोरण भी कई प्रकार के लगाएं। जिनका अलग-अलग महत्व है। अब ऐसे में घर के मुख्य दरवाजे पर पीपल के पत्ते का तोरण लगाने से क्या लाभ होता है।

इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं। 

घर में लगाएं पीपल के पत्ते का तोरण (Install Peepal leaf toran in house)

peepal plant toran

घर के मुख्य द्वार पर पीपल के पत्ते का तोरण लगाने से माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) का आगमन होता है और घर में सुख-शांति का भी आगमन होता है। साथ ही घर की वास्तु दोष भी ठीक हो जाती है। 

पीपल के पत्ते के तोरण से होगा आर्थिक लाभ (Peepal leaf toran will bring economic benefits)

ज्योतिषाचार्य के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर पीपल के पत्ते का तोरण लगाने से आर्थिक लाभ हो सकता है और व्यक्ति को कभी पैसों से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। 

घर में होता है सकारात्मक ऊर्जा का वास  (Positive energy resides in house)

घर के मुख्य द्वार पर पीपल के पत्ते का तोरण लगाने से घर में कभी नकारात्मकता का संचार नहीं होता है और परिवार के सभी सदस्यों को कभी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। 

इसे जरूर पढ़ें - क्या घर में लगा सकते हैं रुद्राक्ष का तोरण?

कलह-क्लेश की स्थिति होती है दूर (situation of discord goes away)

घर में पीपल के पत्ते का तोरण लगाने से घर में कभी कलह की स्थिति नहीं बनती है और खुशियों का भी आगमन होता है। 

इसे जरूर पढ़ें - घर के दरवाजों से जुड़े ये वास्तु टिप्स आएंगे बेहद काम

पीपल के पत्ते स्वास्थ्य के लिए है शुभ फलदायी (Peepal leaves are beneficial for health)

ऐसा कहा जाता है कि घर के मेन गेट पर पीपल के पत्ते का तोरण लगाने से घर का कोई भी सदस्य बीमार नहीं होता है और सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि उपाय) की भी प्राप्ति होती है। 

घर में होता है सभी देवी-देवता का वास (All Gods and Goddesses reside in the house)

Untitleddesign

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पत्ते को बेहद शुभ माना जाता है। वहीं इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से देवी-देवता का वास होता है। साथ ही घर की सुख-संपन्नता बनी रहती है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;