(can i keep kaudi at home temple) सनातन धर्म में पूजा-पाठ करने का विशेष विधि-विधान है। वहीं पूजा-पाठ में कौड़ी का होना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बिना कौड़ी के पूजा अधूरी मानी जाती है। साथ ही इसकी विधिवत पूजा भी की जाती है, ताकि सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे और जातक के जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाएं।
अब ऐसे में सवाल है कि कौड़ी को तिजोरी में रखी जाती है, ताकि माता लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति के ऊपर बनी रहे, लेकिन क्या घर के मंदिर में कौड़ी रख सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पूजाघर में कौड़ी रखना बेहद शुभ माना जाता है। इसे रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। पूजाघर में कौड़ी रखने का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी समुद्र से कप्रकट हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि कौड़ी को धन-आकर्षण का केंद्र माना जाता है। इसलिए कौड़ियों को धन के पास भी रखा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियां चढ़ाने से भक्तों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन में होता है। इतना ही नहीं, कौड़ी का इस्तेमाल घर के सजाने में भी विशेष रूप से किया जाता है।
अगर आप मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) की पूजा कर रहे हैं, तो कौड़ी को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर रखें। पूजा करने के बाद दो कौड़ियों को अलग-अलग भागों में लाल कपड़े में बांधकर एक पोटली में बांधकर एक पोटली में तिजोरी में रख दें और एक पोटली को घर के मंदिर की तिजोरी में रख दें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - घर की तिजोरी में रखें ये एक चीज, हो सकता है अपार धन लाभ
ऐसा माना जाता है कि हर माह के शुक्रवार (शुक्रवार मंत्र) के दिन अगर आप पीले रंग के कपड़े में कौड़ियां रखते हैं, तो उसमें से 11 कौड़ियां पीले रंग के कपड़े में बांधकर उत्तर दिशा में रख दें। इससे धन लाभ हो सकता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त हो सकती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने से कुबेर देव भी प्रसन्न हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - कौड़ी के इन ज्योतिष उपायों से हो सकती है धन की वर्षा, आप भी आजमाएं
कौड़ी रखने के बाद दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके कुबेर देव के अमोघ मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।