why we should keep kaudi in locker Astro tips

घर की तिजोरी में रखें ये एक चीज, हो सकता है अपार धन लाभ

हम सभी धन के आगमन को बनाए रखने के लिए कई ज्योतिष उपाय आजमाते हैं जिससे घर की खुशहाली भी बनी रहती है। आइए जानें घर की तिजोरी से जुड़े ज्योतिष के बारे में विस्तार से।   
Editorial
Updated:- 2024-01-01, 13:00 IST

हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका इस्तेमाल ज्योतिष में किया जाता है जिससे घर की समृद्धि बनी रहती है। ज्योतिष चीजों को आपके लिए सकारात्मक बनाकर इसके शुभ प्रभावों के बारे में बताता है। ऐसे ही मान्यता है कि यदि आप घर की तिजोरी में कुछ विशेष चीजें रखते हैं तो यह धन को आकर्षित करने में मदद करती है। 

आपके घर की तिजोरी वह स्थान होता है जहां आप अपना अनमोल धन और गहने रखते हैं। इस स्थान को हमेशा घर में ऐसी जगह रखा जाता है जहां किसी बाहरी की नजर न पड़े। दरअसल ऐसा सुरक्षा को ध्यान में तो किया ही जाता है और इसे ज्योतिष के अनुसार भी ऐसी ही जगह पर रखने की सलाह दी जाती है।

तिजोरी के लिए आपको कई ज्योतिष उपाय आजमाने चाहिए जिससे धन को आकर्षित किया जा सके। उन ज्योतिष उपायों में से एक है तिजोरी के भीतर कौड़ी रखना। आइए  Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें तिजोरी के भीतर कौड़ी रखने के फायदों के बारे में। 

कौड़ी को माना जाता है माता लक्ष्मी का रूप 

why kaudi is auspecious for money

ऐसा माना जाता है कि कौड़ी समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से माता लक्ष्मी के साथ ही निकली थी। इसी वजह से कौड़ी को भी माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है। यदि आप घर के मंदिर में या घर की तिजोरी में कौड़ी रखते हैं तो ये आपके लिए सकारात्मक प्रभाव डालती है।

कौड़ी को तिजोरी में रखने से पहले मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रखें, उसके बाद इसे उठाकर तिजोरी के भीतर रखें। इसके साथ ही यदि आप 5 कौड़ी को एक लाल कपड़े में बांधकर रखती हैं और उसे तिजोरी के ऐसे स्थान पर रखती हैं जिस पर किसी की नजर न पड़े तो ये धन को आकर्षित करती है।

इसे जरूर पढ़ें: कौड़ी के इन ज्योतिष उपायों से हो सकती है धन की वर्षा, आप भी आजमाएं 

कौड़ी समृद्दि को आकर्षित करती है 

यदि आप अपने घर की तिजोरी में कौड़ी रखती हैं तो ये समृद्दि और धन को आकर्षित करती है और अपने साथ घर के लोगों को खुशहाली का आशीर्वाद देती है। प्राचीन काल में कौड़ी का आदान-प्रदान मुद्रा के रूप में किया जाता था और इसे लेन-देन में इस्तेमाल किया जाता था। इसी वजह से कौड़ी को एक अमूल्य सामग्री माना जाता है। माता लक्ष्मी से इसका संबंध होने की वजह से इसे समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा जाता है। 

कौड़ी नकारात्मक ऊर्जाओं से धन की रक्षा करती है 

keeping kaudi in tijori benefits

यदि आप घर की तिजोरी में कौड़ी रखती हैं तो ये किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से हमारे धन की रक्षा करती है। यदि हम कौड़ी को धन के बीच में तिजोरी में रखते हैं तो आपका धन व्यर्थ के कामों में खर्च नहीं होता है और आपके ऊपर किसी भी तरह का कर्ज नहीं आता है। कौड़ी से निकलने वाली ऊर्जा आपको किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान से बचाती है। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर की तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ, कभी नहीं होगी धन की कमी

सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा देती है कौड़ी 

कौड़ी को घर की तिजोरी में रखने की प्रथा सदियों से चली आ रही एक सांस्कृतिक परंपरा है। यह परंपराएं न केवल आपको सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती हैं बल्कि कुछ प्रथाओं की स्थायी प्रकृति के प्रमाण के रूप में भी सामने आती हैं। इसी वजह से कौड़ी को तिजोरी के भीतर रखना बहुत शुभ माना जाता है। 

इसे तिजोरी में रखने से कई नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव भी कम हो जाता है और यह धन को अपनी ओर खींचती है। 

धन लाभ के लिए कौड़ी के ज्योतिष उपाय 

  • ज्योतिष में ऐसे मान्यता है कि जिस घर में कौड़ी रखी जाती है वहां माता लक्ष्मी का हमेशा निवास होता है। यदि आप धन का आगमन सुचारु बनाए रखना चाहते हैं तो अपनी पर्स में एक कौड़ी जरूर रखें। इससे आपको धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आप कौड़ी को शुक्रवार के दिन अपनी पर्स में रखती हैं तो यह ज्यादा प्रभावी मानी जाती है। 
  • अगर आप धन के मार्ग खोलना चाहती हैं तो आप शुक्रवार के दिन घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के पास 5 कौड़ी रखकर माता की पूजा करें। इसके बाद इन कौड़ियों को लाल या पीले कपड़े में बांधें और तिजोरी में रखें। 
  • यदि आप नया घर बनवा रहे हैं तो उसमें एक कौड़ी नींव में डालें। इससे आपके घर में कोई समस्या नहीं आएगी और धन का आगमन सुचारु रहेगा। 
  • यदि आप एक काले कपड़े में बांधकर 5 कौड़ियां घर के मुख्य द्वार पर बांधती हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ होगा और घर की किसी की नजर भी नहीं लगेगी। 

यदि आप कौड़ी के ये विशेष उपाय आजमाती हैं और घर की तिजोरी में इसे रखती हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है और यह धन को आकर्षित करती है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;