
माघ शिवरात्रि इस साल 27 जनवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान माना जाता है। ख़ास तौर पर, इस दिन शिवलिंग पर भिन्न-भिन्न प्रकार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। इन्हीं में से एक है रुद्राक्ष। जहां एक ओर भगवान शिव के आंसुओं से बने रुद्राक्ष को हम धारण करते हैं तो वहीं, इसे शिवलिंग पर अर्पित भी किया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने के क्या लाभ हैं।

रुद्राक्ष का प्रयोग शिव जी की उपासना में किया जाता है, और यह मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए लाभकारी होता है। रुद्राक्ष के माध्यम से व्यक्ति का मन एकाग्र होता है, जिससे ध्यान और साधना में सफलता मिलती है। ऐसे में अगर अप भी शिव जी को आध्यात्मिक रूप से पाना चाहते हैं तो माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर रुद्राक्ष अवश्य चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: Magh Shivratri 2025: माघ शिवरात्रि के दिन अमोघ शिव कवच का पाठ करने के क्या लाभ हैं?
रुद्राक्ष को शिव जी का प्रतीक माना जाता है। इसे माघ शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाने से शिव शंभू शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जो जीवन के सभी कठिनाइयों को दूर करने में सहायक होती है। सरल शब्दों में कहें तो माघ माह की शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने से भगवान शिव का सानिध्य व्यक्ति को प्राप्त होने लग जाता है।

रुद्राक्ष में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। ऐसे में जब इसे शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है, तो यह वातावरण को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में मदद करता है। माघ माह की शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और बुरी नजर या किया गया तंत्र-मंत्र भी विफल होने लग जाता है।
यह भी पढ़ें: Magh Shivratri 2025: माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल
माघ माह की शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाकर ' ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥' मंत्र का जाप 11, 21 या 51 बार किया जाए तो इससे स्वास्थ्य लाभ भी नजर आने लगता है। बीमारी दूर होने लग जाती है और शरीर स्वस्थ, कांतिमय और निरोगी बनता है। आरोग्य का वरदान व्यक्ति को प्राप्त होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।