bada mangal 2025 ki end date

Bada Mangal Kab Hai 2025: कब से शुरू हो रहा है बड़ा मंगल? जानें तिथियां, शुभ मुहूर्त और महत्व

Bada Mangal Muhurat 2025: ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों के दिन अगर हनुमान जी की श्रद्धा से पूजा कर कुछ मांगा जाए तो हनुमान जी उस इच्छा को जरूर पूरी करते हैं। 
Updated:- 2025-05-11, 18:10 IST

हिन्दू धर्म में बड़ा मंगल का बहुत महत्व माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार विशेष रूप से लाभकारी होते हैं। बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। बड़े मंगल के दौरा हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों के दिन अगर हनुमान जी की श्रद्धा से पूजा कर कुछ मांगा जाए तो हनुमान जी उस इच्छा को जरूर पूरी करते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि कब से शुरू हो रहे हैं इस साल बड़े मंगल और क्या है पूजा के लिए शुभ मुहूर्त एवं महत्व।

बड़ा मंगल 2025 कब से शुरू है? (Bada Mangal Kab Hai 2025)

bada mangal 2025 ka shubh muhurat

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 12 मई, सोमवार के दिन रात 10 बजकर 25 मिनट से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 13 मई, मंगलवार के दिन रात 12 बजकर 35 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पहला बड़ा मंगलवार 13 मई को पड़ रहा है।

पंचांग के अनुसार, इस साल 5 बड़े मंगल होंगे जिसमें से दूसरा बड़ा मंगल 20 मई, तीसरा बड़ा मंगल 27 मई, चौथा बड़ा मंगल 2 जून और पांचवां बड़ा मंगल 10 जून को पड़ रहा है। शास्त्रों में ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल की 5 संख्या होना बहुत शुभ और दिव्य माना गया है।

यह भी पढ़ें: हनुमान मंदिर में राम कीर्तन करने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें ये नियम

बड़ा मंगल 2025 का शुभ मुहूर्त (Bada Mangal Puja Muhurat 2025)

पहले बड़े मंगलवार के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर होगा। वहीं, सूर्यास्त शाम 7 बजकर 4 मिनट पर होगा। इसके अलावा, बड़े मंगलवार पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 8 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा।

पहले बड़े मंगल के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है। ऐसे में हनुमान जी की पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा। इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 33 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक होगा।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: भगवान शिव और हनुमान जी के बीच क्यों हुआ था युद्ध?

बड़ा मंगल 2025 का महत्व

bada mangal 2025 ka mahatva

बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल, लाल वस्त्र, बूंदी के लड्डू, और तुलसी दल अर्पित करने का भी विधान है। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपनी असीम कृपा बरसाते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को क्या भोग लगाएं?
बड़े मंगल के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू को भोग लगाएं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;