Bada Mangal Mantra 2025: दूसरे बड़े मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, बढ़ेगा सुख-सौभाग्य

हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का विशेष महत्व है। साल में कुल 5 बड़े मंगलवार आते हैं। जिसमें अब दूसरा मंगलवार पड़ने वाला है। इस दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विधि-विधान के साथ करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। 
bada mangal 2025 chant these mantras at evening for happiness and good fortune

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं मंगलवार के दिन को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें बड़ा मंगलवार कुल 5 होते हैं। जिसमें हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और भाग्योदय हो सकता है। वहीं, अब साल के दूसरे मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो उनके मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए। आइए इस लेख मेंज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बड़े मंगलवार पर करें हनुमान रक्षा मंत्र का जाप

bada mangalwar ke din hanuman ji ke mantron ka jaap

बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के रक्षा मंत्र का शाम के समय जाप करना बहुत शुभ माना जाता है। हनुमान जी का रक्षा मंत्र है- 'ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व-शत्रु-संहारणाय, सर्व-रोग-हराय, सर्व-वशीकरणाय, राम-दूताय स्वाहा'।

इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी व्यक्ति की शत्रुओं से रक्षा करते हैं, किसी भी प्रकार के रोग दोष से व्यक्ति को बचाते हैं, नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्तियों के प्रभाव से भी रक्षा करते हैं और राम भक्ति की ओर व्यक्ति को बढ़ाते हैं।

बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के रक्षा मंत्र का जाप 51 बार करें। इसके अलावा, हर बार मंत्र के पूरे होने पर हनुमान जी को एक चुटकी सिंदूर चढ़ाएं। इससे हनुमान जी का सानिध्य व्यक्ति पर बना रहेगा और उसकी विपदाएं दूर होंगी।

बड़े मंगलवार पर करें हनुमान गायत्री मंत्र का जाप

bada mangalwar ke din hanuman ji ke mantro ka jaap

बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के गायत्री मंत्र का जाप शाम के समय करना बहुत शुभ माना जाता है। हनुमान जी का गायत्री मंत्र है- 'ॐ अंजनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात'। इस मंत्र को बड़े मंगल के दिन 21 बार जपें।

हनुमान गायत्री मंत्र का जाप बड़े मंगलवार के दिन करने से बजरंगबली की असीम किपा मिलती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से व्यक्ति को संकटों से छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य का वास होता है।

यह भी पढ़ें:Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों में छिपा है आपकी बारह समस्याओं का हल

हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करने से जुड़े कुछ नियम भी हैं। पहला नियम यह है कि आसन पर बैठकर संकल्प के साथ जाप करें, दूसरा नियम यह है कि 21 बार मंत्र पूरा हो जाने परहनुमान जी को ध्वजा अर्पित करें। तीसरा नियम मंत्र के मध्य न बोलें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी को क्या न चढ़ाएं?

    बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी को कुछ भी ऐसा न अर्पित करें जो किसी और के धन से खरीदा गया हो, जो भी चढ़ाएं अपनी क्षमता अनुसार ही चढ़ाएं। 
  • हनुमान जी की ध्वजा का मंत्र क्या है?

    "ऊं हं हनुमते नमः", "ऊं अंजनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्", और "ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय"
  • हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र कौन सा है?

    ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्। ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।