हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में दो बार गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। इन्हीं में से एक है आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि जो 6 जुलाई, दिन शनिवार से शुरू होने जा रही है। यूं तो आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की स्थापना नहीं की जाती है और न ही कंजक पूजने का विधान है लेकिन इस नवरात्रि में ज्योतिष उपाय करना श्रेष्ठ माना गया है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान लौंग के कुछ उपाय आजमाने से ग्रहों को कुंडली में ठीक कर उनकी शुभता पाई जा सकती है। तो चलिए जानते हैं आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर लौंग के उपायों के बारे में विस्तार से।
आषाढ़ गुत्प नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती के 11 पाठ एक दिन में करें। साथ ही, रोजाना 9 दिनों तक 11 लौंग के दानें निकालें। यानी कि रोज के 11 लौंग के दाने। फिर इसके बाद एक-एक पाठ हो जाने के बाद एक-एक लौंग के दाने को कटोरी में जलाते जाएं। इससे कैसा भी ग्रह दोष दूर होगा।
यह भी पढ़ें: Ashadha Gupt Navratri 2024: कब है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि? जानें घटस्थापना का मुहूर्त और महत्व
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को 7 लौंग चढ़ाएं और फिर उन लौंग के दानों को एक लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें।
अब 9 दिनों तक नई 7 लौंग के दानों से पुराने दानों को बदलें और पुरानी 7 लौंग को कपूर के साथ पीपल के पेड़ के पास जलाते चलें। इससे धन वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: Ashadha Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान न करें ये गलतियां, पड़ सकता है बुरा प्रभाव
आषाढ़ गुत्प नवरात्रि के दौरान एक कटोरी में 11 लौंग, 11 कपूर, 11 तेजपत्ता और 11 काली मिर्च के दानें ले लें और फिर मां दुर्गा के बीज मंत्र का जाप करके शाम के समय इन सबको साथ में जला दें। इसका धुआं घर में करें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मकता बढ़ेगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि के दौरान आप लौंग के कौन से उपाय आजमाकर ग्रहों के गुस्से को शांत कर सकते हैं और उनसे शुभता प्राप्त कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।