Amalaki Ekadashi  significance of sprinkle amla Water at home

Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी के दिन घर में करें आंवले के पानी का छिड़काव, होगा लाभ

आमलकी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन श्रीहरि की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-03-14, 02:00 IST

(significance of sprinkle amla water at home) सभी एकादशी में आमलकी एकादशी में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूजा करने का विधान हैय़ इसे एकादशी को आंवला एकादशी और रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है। आंवले सेहत के साथ-साथ ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। पद्म पुराण के अनुसार, आंवले का वृक्ष को बेहद प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की नीचे खाना बनाने से सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। इस दिन आंवले के पानी से घर में छिड़काव करने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। इसलिए आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि किस विधि से आंवले से पानी से छिड़काव करें? 

आंवले के पानी से बढ़ेगा सौभाग्य  (Good luck will increase with Amla water)

amla water

आमलकी एकादशी के दिन आंवले को पानी में रखें और उस पानी को थोड़ी देर के बाद पूरे घर में ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए छिड़काव करें। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा और परिवार में चल रही कलह-क्लेश से भी छुटकारा मिल सकता है। 

आंवले से बनी मिठाई का लगाएं भोग  (Enjoy sweets made from Indian gooseberry)

आमलकी एकादशी के आंवले से बनी मिठाई भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) को भोग लगाएं। इससे विष्णु जी की कृपा बनी रहेगी। साथ ही अगर आपके काम में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें - आंवले के पत्तों से करें ये 3 काम, होगा लाभ

आंवले से ग्रहों की स्थिति होगी मजबूत (Amla will strengthen the position of planets)

ऐसी मान्यता है कि अगर शमी के पौधे में आंवले का पानी डाला जाए, तो व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों (ग्रह दोष उपाय) की स्थिति मजबूत हो सकती है। साथ ही मनवांछित फल की भी प्राप्ति हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - कितनी बार करनी चाहिए आंवले के पेड़ की परिक्रमा?

आंवले के पत्तों से ही करें करें छिड़काव  (Spray only with Amla leaves)

amla leaves

अगर आप आंवले के पानी से पूरे घर में छिड़काव कर रहें हैं, तो उसके पत्ते से ही करें। इस दिन आंवले से संबंधित चीजों का प्रयोग करना चाहिए। इससे अक्षय फल मिलता है और जीवन में सुखों का भी आगमन हो सकता है। 

 

आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पानी से पूरे घर में छिड़काव करें। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;