अंक ज्योतिष की दृष्टि से 9 सितंबर 2025 का दिन बेहद खास माना जा रहा है। इस दिन एक अद्भुत और दुर्लभ संयोग बन रहा है जिसे 9:9:9 पोर्टल कहा जाता है। 9 अंक को पूर्णता, आध्यात्मिक जागरण और कर्मों के फल और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। जब यह अंक तीन बार एक साथ आता है, तो इसका प्रभाव और भी प्रबल हो जाता है। इस साल 9 सितंबर की तिथि 09 सितंबर का महीना 09 नंबर और साल 2025 जिसका पूरा योग भी 09 होता है। इन सभी को मिलकर जो पोर्टल बन रहा है वो वास्तव में खास है और इस दिन अगर आप होनी इच्छाओं को पूरा करने की प्रार्थना करें तो इससे आपके जीवन में शुभ फल हो सकते हैं। यह दिन ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जुड़कर अपने सपनों और इच्छाओं को साकार करने का उत्तम अवसर प्रदान कर रहा है। ज्योतिष एक्सपर्ट की मानें तो 9 सितंबर का यह विशेष योग जीवन में कई रुके हुए कार्यों को गति देने, पुराने बंधनों से मुक्ति पाने और आत्मिक शक्ति को जगाने का समय है। यह दिन आध्यात्मिक साधना, ध्यान, संकल्प और सकारात्मक सोच से जुड़कर अपनी इच्छाओं को वास्तविकता में बदलने का संदेश देता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि 9:9:9 पोर्टल का क्या महत्व है, यह किस तरह हमारी जिंदगी को प्रभावित करेगा और इस दिन सपनों को पूरा करने के लिए किस तरह से मैनिफेस्ट कर सकते हैं।
9:9:9 पोर्टल क्या है?
अंक ज्योतिष की दृष्टि से 9:9:9 पोर्टल एक विशेष ब्रह्मांडीय ऊर्जा का द्वार माना जाता है। जब किसी भी तिथि में यह अंक 9 तीन बार आता है तो ये 9:9:9 पोर्टल बनाता है। जैसे 9 सितंबर में यह अंक 3 बार आ रहा है और इसी दिन एक ऐसा पोर्टल बन रहा है जो आपके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।
अंकज्योतिष में अंक 9 को पूर्णता से जोड़ा जाता है, इसलिए इस दिन आप जो इच्छा ईश्वर के सामने रखेंगी उसके पूरा होने के ज्यादा अवसर होंगे। यह वह चरण है जब आपकी पुरानी चीजें समाप्त होकर नई ऊर्जा के लिए आपका मार्ग प्रशस्त होगा। इस पोर्टल का अर्थ 'ऊर्जा का द्वार' और यह संयोग हमें बताता है कि यदि हम पुराने दुख, भय और असफलताओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के बारे में सोच रही हैं तो ये नई शुरुआत, सकारात्मक परिवर्तन और सपनों को साकार करने का समय है।
इसे जरूर पढ़ें: 9/9/9: क्यों सितंबर की 9वीं तारीख पर यात्रा करना हो सकता है घातक? जानें क्या है भविष्यवाणी
9 सितंबर के दिन कैसे करें मैनिफेस्टेशन
9 सितंबर के दिन यदि आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मेनिफेस्टेशन करेंगी तो आपके सपने पूरे हो सकते हैं और आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। इसके लिए आपको तेजपत्ते का उपाय करने की सलाह दी जाती है। आप 5 तेज पत्ते लें और उसमें एक मार्कर या स्केच पेन से अपनी इच्छाएं इस तरह से लिखें जैसे वो इच्छाएं पूरी हो चुकी हैं।
जैसे अगर आप अपना प्यार पाना चाहती हैं तो उसमें लिखें कि आपको अपना प्यार मिल गया है। अगर आपको पैसों की चाह है तो लिखें कि आपको पैसे मिल गए हैं। इसी तरह आप अपनी कोई और भी इच्छाएं लिखें और उनके पूरा होने की कामना करें। इसके बाद आप उन तेजपात्तों को किसी मोमबत्ती से जला दें और उससे बची राख को नदी के पानी में प्रवाहित कर दें। इस मेनिफेस्टेशन से आपकी वो सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं जिनकी आपको चाह है।
अगर आप भी अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहती हैं तो 9 सितंबर का दिन आपके लिए बहुत खास है। यही नहीं इस दिन आपकी समृद्धि के लिए भी कई द्वार खुल रहे हैं, इसलिए आप यहां बताया उपाय आजमा सकती हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों