where lamps should be lit in phalgun month 2025

Phalgun Month 2025 Lighting Diya Rules: फाल्गुन माह के दौरान कितने, कहां और कौन से दीये जलाने चाहिए?

फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व आते हैं। इसके अलावा, इस माह में विजय दिलाने वाली विजया एकादशी भी आती है। ऐसे में इस माह में रोजाना भगवान शिव, भगवान विष्णु, श्री राधा-कृष्ण की पूजा करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 16:59 IST

माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को पड़ रही है और इसी के साथ माघ माह का समापन हो जाएगा। वहीं, 13 फरवरी, दिन गुरुवार से फाल्गुन माह का आरंभ होगा। फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े पर्व आते हैं। इसके अलावा, इस माह में विजय दिलाने वाली विजया एकादशी भी आती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस माह में रोजाना भगवान शिव, भगवान विष्णु, श्री राधा-कृष्ण की पूजा करनी चाहिए। साथ ही, रोजाना दीये जलाने चाहिए क्योंकि इससे कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं कि फाल्गुन माह के दौरान कितने, कहां और कौन से दीये जलाने चाहिए।

फाल्गुन माह में कितने दीये जलाने चाहिए?

phalgun mah mein kis disha mein diye jalaye

फाल्गुन माह में रोजाना 5 दीये जलाने चाहिए। एक दीया भगवान शिव शंभू के नाम का, दूसरा दीया भगवान विष्णु के नाम का, तीसरा दीया राधा रानी और श्री कृष्ण के नाम का, चौथा दीया दिशाओं के नाम का और पांचवा दीया ग्रहों के नाम का। अगर आप 5 दीये रोजाना नहीं जला सकते हैं तो 1 दीपक भी जला सकते हैं लेकिन आटे का। बस इस एक दीये को जलाते समय सभी का ध्यान कर लें।

यह भी पढ़ें: Phalgun Month 2025 Rules: फाल्गुन माह के दौरान किन पेड़ों में चढ़ाना चाहिए जल?

फाल्गुन माह में कहां दीये जलाने चाहिए?

phalgun mah mein kaun se diye jalaye

फाल्गुन माह के दौरान अगर आप 5 दीये जला रहे हैं तो 5 अलग-अलग दिशाओं या स्थानों पर जलाएं। वहीं, अगर आप एक दीया जला रहे हैं तो एक ही दिशा सक्षम है। 5 दीयों के लिए 5 दिशाएं हैं: घर का मुख्य द्वार, घर की पूर्व दिशा, घर की रसोई, घर की छत, घर में रखे तुलसी के पौधे के पास आदि। एक दीया जला रहे हैं तो मात्र पूर्व दिशा में ही दीपक प्रज्वलित करें और शुभता पाएं।

यह भी पढ़ें: Phalgun Month 2025: कब से शुरू होगा फाल्गुन माह? जानें महत्व और नियम

यह विडियो भी देखें

फाल्गुन माह में कौन से दीये जलाने चाहिए?

phalgun mah mein kitne diye jalaye

फाल्गुन माह के दौरान मिट्टी के दीये जलाएं क्योंकि मिट्टी के दीये जलाने से घर में भू तत्व का संचार होता है और प्रकृति की शुभता भी प्राप्त होती है। अगर मिटटी के दीये नहीं हैं तो 5 पीतल के दीये भी जला सकते हैं। यहां तक कि आप उन दीयों का इस्तेमाल दुबारा से भी कर सकते हैं, लेकिन मिट्टी के दीयों में अगले दिन दोबारा से दीये न जलाएं। इससे दोष उत्पन्न होगा और ग्रह शांत होंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;