उत्तर भारत में ब्रजवासी ही नहीं अन्य भक्त भी अपने घर में लड्डू गोपाल रखते हैं। लोग लड्डू गोपाल को अपने छोटे बालक की तरह रखते हैं। ऐसे में भक्त भाव पूर्वक अपने लाला की कई चीजों और कई रूपों में श्रृंगार करते हैं। बता दें कि लोग महाशिवरात्रि में लड्डू गोपाल को शिव जी बनाते हैं, तो वहीं होली में रंगों से उनका श्रृंगार किया जाता है। मोहिनी एकादशी में भक्त लाला को मोहिनी रूप में तैयार करते हैं, तो जन्माष्टमी में बाल रूप में संवारते हैं। भक्त अपने भाव के अनुकूल कान्हा का श्रृंगार करते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि कान्हा को सबसे प्रिय कौन सा श्रृंगार है। आज हम आपको लड्डू गोपाल के प्रिय श्रृंगार के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में कथावाचक इंद्रेश जी महाराज ने भागवत कथा के दौरान बताया है।
लड्डू गोपाल का प्रिय पत्रावली श्रृंगार (चंदन श्रृंगार) भगवान श्रीकृष्ण की बाल रूप में पूजा का एक विशेष अंग है। यह श्रृंगार चंदन से किया जाता है और भगवान के मुख को सजाया जाता है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें:
पत्रावली श्रृंगार का वह रूप है जो लड्डू गोपाल के मुख को चंदन से बिंदी बनाकर सजाया जाता है। वैसे तो लोग लड्डू गोपाल का चंदन से साधारण तिलक किया जाता है, लेकिन पत्रावली श्रृंगार में भक्त कान्हा को तिलक के साथ साथ उनके आंखों के ऊपर से चंदन से बिंदु बनाते हुए गाल तक बनाते हैं। भक्त कान्हा के होंठ के नीचे यानी ठुड्डी और गाल में भी बिंदी से श्रृंगार करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों का क्या करना चाहिए?
पत्रावली श्रृंगार भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्त के भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। यह श्रृंगार न केवल भगवान को शीतलता और सौंदर्य प्रदान करता है, बल्कि भक्तों को भी आध्यात्मिक शांति और संतोष प्रदान करता है। विभिन्न प्रकार के चंदन का उपयोग करके लड्डू गोपाल का यह श्रृंगार किया जाता है, जो कि पूरी तरह से प्रकृति और पर्यावरण के अनुकूल होता है।
लड्डू गोपाल के प्रिय पत्रावली श्रृंगार का आयोजन भक्तों के लिए एक विशेष आनंद और भक्ति का अनुभव होता है। यह श्रृंगार भगवान की सेवा और पूजा का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो भक्तों को भगवान के करीब लाता है और उनकी कृपा एवं प्रेम का अनुभव कराता है।
इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल का ये पाठ दूर कर सकता है आपके सभी दुख और संताप
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।