
Aries Horoscope Today, 25 December 2025: शुक्ल पंचमी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में मंगल प्रवेश का योग आज मेष राशि की महिलाओं के लिए आंतरिक दृढ़ता को जगाने वाला रहेगा। दिन कुछ ऐसे लोगों से मिलवा सकता है, जिनसे मिलना तय नहीं था। पुराने विचारों से बाहर निकलकर नए तरीके अपनाने की आवश्यकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर नए नज़रिये से सोच सकती हैं। शुक्ल पंचमी का असर बता रहा है कि कोई पुरानी बात अब ज़रूरी नहीं रही। मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही निजी जीवन में चुपचाप बदलाव शुरू हो सकता है। आज किसी के साथ हुई लंबी बातचीत से मन में कोई नई स्थिति बन सकती है। संबंधों को लेकर लिए गए पिछले फैसले पर आज दोबारा विचार हो सकता है, लेकिन जल्दबाज़ी न करें।
उपाय: चावल और गुड़ मिलाकर किसी पेड़ के नीचे रखें।
मेष राशि की महिलाएं आज अपने काम में अनजाने में ही एक सही दिशा पकड़ सकती हैं। शुक्ल पंचमी का प्रभाव बता रहा है कि पिछले दिनों की मेहनत का असर अब दिखने लगेगा। मंगल का पूर्वाषाढ़ा में प्रवेश किसी नये ज़िम्मेदारी का इशारा है, जो आपके पुराने अनुभवों से जुड़ी हो सकती है। जो महिलाएं निजी कामकाज या स्टार्टअप चला रही हैं, उन्हें एक नए ग्राहक से बातचीत का मौका मिलेगा। ऑफिस में आज कोई आपकी चुपचाप मेहनत पर नज़र डाल सकता है।
उपाय: पुराने पेन और कागज़ घर से निकाल दें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मेष राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर सहजता से सोचने का प्रयास करें। शुक्ल पंचमी और मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से यह संकेत मिल रहा है कि छोटे निर्णय आज लंबा असर डाल सकते हैं। किसी करीबी से जुड़ी वित्तीय ज़िम्मेदारी आज सामने आ सकती है, लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप किसी नई स्कीम या इंस्टॉलमेंट प्लान पर विचार कर रही हैं, तो आज शुरुआती जानकारी लेना ठीक रहेगा। अनावश्यक शॉपिंग से बचें।
उपाय: तांबे के सिक्के को लाल धागे में बांधकर पर्स में रखें।
मेष राशि की महिलाएं आज दिन भर की उन छोटी-छोटी हेल्दी जीतों पर ध्यान दें, जिन्हें आमतौर पर नज़रअंदाज़ कर देती हैं। शुक्ल पंचमी और मंगल का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश यह कह रहा है कि अगर आपने सुबह पानी समय पर पिया, समय पर खाया, या मोबाइल से दूरी रखी - तो ये आपकी जीत हैं। आज हर उस छोटी आदत को मन में दर्ज करें, जो आपने बेहतर बनाई। यही छोटा-छोटा प्रयास आपको बड़ी राहत देगा।
उपाय: हर जीत के बाद खुद से मुस्कुराकर “शाबाश” कहें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।