
Scorpio Horoscope Today, 25 December 2025: शुक्ल पंचमी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में मंगल का प्रवेश वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए रिश्तों और निर्णयों को लेकर एक निर्णायक मोड़ लेकर आ रहा है। दिन के शुरुआती हिस्से में थोड़ा असमंजस रह सकता है, लेकिन दोपहर बाद स्थितियां साफ़ होती जाएंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में कुछ तय करने की स्थिति में पहुंच सकती हैं, चाहे वो बात करनी हो या चुप रहना। शुक्ल पंचमी किसी पुराने संपर्क की याद दिला सकती है, और मंगल का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश संकेत दे रहा है कि किसी की बातों को अब आप वैसे नहीं लेंगी जैसे पहले लिया करती थीं। जिन लोगों ने ज़रूरत पर साथ नहीं दिया, उनका रवैया आज साफ हो जाएगा। प्रेम में स्पष्ट रुख ही शांति देगा।
उपाय: रात को सफेद रंग की कोई चीज़ सिरहाने रखकर सोएं।

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज कामकाज में किसी असहज बातचीत से बच सकती हैं, लेकिन पूरी तरह नज़रें फेरना सही नहीं होगा। शुक्ल पंचमी यह बता रही है कि किसी पुरानी फाइल या कार्य से आज कोई नई ज़िम्मेदारी जुड़ सकती है। मंगल का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश इस ओर संकेत कर रहा है कि आपके लिए ये समय कार्य की पुनर्व्यवस्था का है। फ्रीलांस या घर से काम कर रही महिलाएं आज अपने टारगेट्स के मामले में ज़्यादा व्यावहारिक रहें।
उपाय: कोई भी ज़रूरी काग़ज़ नीचे की बजाय ऊपर की अलमारी में रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज पैसे से जुड़ी कुछ छोटी-छोटी गड़बड़ियों को सुधारने में व्यस्त रह सकती हैं। शुक्ल पंचमी इस ओर संकेत कर रही है कि पिछले कुछ दिनों की लापरवाही अब बजट में दिखने लगेगी। मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश यह बता रहा है कि अब से हर खर्च को तुरंत दर्ज करना और निगरानी रखना जरूरी हो गया है। अगर कोई बड़ी खरीदारी का विचार है, तो पहले उसके विकल्पों की पूरी जांच करें। जल्दबाज़ी हानिकारक होगी।
उपाय: पीले कागज़ पर आज का खर्च लिखकर रात को अलमारी में रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज दिनभर की भागदौड़ के बाद चैन की नींद लेने की तैयारी अभी से शुरू करें। शुक्ल पंचमी और मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश यह इशारा कर रहे हैं कि रात की नींद तभी गहरी और सुकूनदायक होगी जब सोने से एक घंटे पहले मोबाइल, टीवी और व्यस्त चर्चाओं से दूरी बना ली जाए। आज एक शांत रूटीन तय करें, जैसे गुनगुना पानी, धीमी रोशनी, या किताब पढ़ना। यह तैयारी आपके शरीर को रातभर की आरामदायक नींद दिला सकती है।
उपाय: सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोकर ही बिस्तर पर जाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।