Aries Horoscope Today, 10 October 2025: आज चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा। सुबह 5:30 बजे तक कृतिका नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। शाम 5:41 बजे तक सिद्धि योग रहेगा, उसके बाद व्यतीपात योग शुरू हो जाएगा। आज कुछ काम आपकी योजना के अनुसार नहीं चलेंगे, लेकिन जहां आपको उलझन महसूस होगी, वहीं से कोई नया और अच्छा रास्ता भी निकल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi से जानिए आज का मेष राशिफल।
मेष राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में अचानक कोई नया मोड़ आते हुए देख सकती हैं। किसी पुराने मुद्दे पर आज दोबारा बात हो सकती है, लेकिन इस बार आपकी प्रतिक्रिया पिछले से अलग होनी चाहिए। पार्टनर की कोई आदत या बात आज चौंका सकती है, लेकिन यही मौका है नए तरीके से सोचने का। किसी पुराने रिश्ते का मैसेज या कॉल आपको भावुक कर सकता है, लेकिन उसमें उलझना आज सही नहीं होगा। घर के किसी सदस्य की बात चुभ सकती है, लेकिन आप अगर ठहरकर जवाब देंगी तो बात संभल भी सकती है।
मेष राशि की महिलाएं आज काम को लेकर कई बार अपनी योजना बदलेंगी। जिस काम को लेकर आप निश्चिंत थीं, वही अचानक रोक लग सकती है। ऑफिस में कोई मीटिंग या प्लान रद्द हो सकता है या समय से पहले बुलावा आ सकता है, जिससे बाकी शेड्यूल बिगड़ सकता है। जो महिलाएं इंटरव्यू या ऑफिशियल कॉल की तैयारी कर रही हैं, उन्हें आखिरी वक्त पर बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ाई कर रही महिलाएं किसी विषय को नए नजरिए से देखने की कोशिश करेंगी और उसमें उन्हें वो समझ आएगा जो पहले छूट गया था।
इसे जरूर पढ़ें- Mesh Rashi Upay For Karwa Chauth: मेष राशि की महिला करें करवा चौथ पर ये खास उपाय, पति को नौकरी में मिलेगा प्रोमोशन
मेष राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों का लेन-देन पहले से तय नहीं रहेगा। कोई प्लान किया खर्च टल सकता है, लेकिन कोई जरूरी खर्च अचानक सामने भी आ सकता है। कुछ महिलाएं आज किसी खरीद को लेकर कन्फ्यूजन में पड़ सकती हैं, खासकर अगर वो घर से जुड़ी हो। अगर आपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार मांगा है तो जवाब उम्मीद से उल्टा मिल सकता है। ऑनलाइन खरीदारी में देर या गलती हो सकती है, इसलिए हर डिटेल पर ध्यान देना जरूरी होगा।
मेष राशि की महिलाओं को आज गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव महसूस हो सकता है, खासकर अगर आपने सुबह उठते ही कोई झटका लिया हो या उठने-बैठने का तरीका गलत रहा हो। ज्यादा ठंडा या बहुत नम चीज़ें खाने से पाचन पर असर पड़ सकता है, इसलिए दही, कोल्ड ड्रिंक या बेसन से बनी चीज़ों से दूर रहें।
आज मेष राशि की महिलाएं हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं और बजरंग बाण का पाठ करें। आपके लिए आज का शुभ रंग नारंगी है और लकी नंबर 9 रहेगा।
यह भी पढ़ें:
करवा चौथ की पूजा में क्या-क्या सामान लगता है? यहां जानें पूरी लिस्ट
करवा चौथ पर मिट्टी का करवा ही क्यों होता है शुभ? जानें इसका रहस्य और पूजा विधि
करवा चौथ की सुबह सरगी की थाली में जरूर रखें चीजें, मिलेगा वैवाहिक सुख
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।