herzindagi

Skin Cancer से बचना हैं तो आज से लें ये 5 आयुर्वेदिक herbs

<p style="text-align: justify;">हर हफ्ते बुधवार के दिन अपनी special series में हम आपको कैंसर से बचाने वाले हर्ब्&zwj;स से रूबरू कराते हैं। इस हफ्ते हम आपको skin cancer से बचाने वाले हर्ब्&zwj;स के बारे में बता रहे हैं। उम्&zwj;मीद है हर बार की तरह यह special series भी आपको पसंद आएगी। <br />&nbsp;<br />जब skin के सेल्स एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ना शुरू कर देते हैं तो skin cancer होता है। Skin cancer का बड़ा कारण आपके द्वारा इस्&zwj;तेमाल होने वाले beauty product, खासकर sunscreen हो सकता हैं। Sunscreen में धूप से बचने के लिए कई टॉक्सिक केमीकल भरे होते हैं जो skin को जरूरी विटामिन डी भी नहीं लेने देते है। कई बार nutritional defficiency भी skin cancer का कारण होती है। <br /><br />Skin cancer हर तरह के skin टोन वाले ladies को हो सकती है। चाहे ड्राई स्किन हो या ऑयली, सेंसेटिव स्किन हो या नार्मल। Skin के रंग या skin पर पाए जाने वाले तिल का आकार या रंग बदलने लगे तो यह skin cancer के लक्षण हैं। लेकिन परेशान ना हो क्&zwj;योंकि कुछ हर्ब्&zwj;स को अपनी डाइट में शामिल कर आप skin cancer के खतरे से बच सकती हैं। स्&zwj;वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्&zwj;सालय योग एवं अनुसंधान केन्&zwj;द्र के नेचुरोपैथ डॉक्&zwj;टर प्रमोद बाजपाई (RMO) हमें इससे बचने वाले कुछ हर्ब्&zwj;स के बारे में बता रहे हैं।&nbsp;

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 15 Nov 2017, 17:11 IST

हल्दी (Turmeric)

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

हल्‍दी एक ऐसा हर्ब या मसाला है जिसके फायदेमंद गुणों के कारण इसका इस्‍तेमाल कई श‍ताब्दियों से हर्बल दवा में किया जा रहा है। यूं तो हल्‍दी हर तरह के कैंसर से बचाने में हेल्‍प करती हैं। खासतौर पर breast cancer, पेट का कैंसर और skin cancer हल्दी अधिक प्रभावी है। हल्‍दी में मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) नामक तत्‍व पाया जाता है जो एक शक्तिशाली antioxidant है और यह कैंसर सेल्‍स को मारने में प्रभावी होता है। साथ ही cancer होने से भी रोकता है। आप हल्‍दी को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं या हल्‍दी वाला दूध बनाकर भी पी सकती हैं।

Read more: ओरल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का रास्‍ता रोकते हैं ये 5 हर्ब्‍स

ब्‍लैक रस्पबेरी सीड्स ऑयल (Black Raspberry Seed Oil)

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

डॉक्‍टर प्रमोद बाजपाई के अनुसार, ''रस्पबेरी के बीज antioxidant गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे इनमें cancer से बचाव की ताकत होती है। काली रस्पबेरी न केवल cancer को रोकती है बल्कि यह सीधे तौर पर cancer पैदा करने वाली जड़ पर प्रभाव डालती है। साथ ही cancer से लड़ने के लिए आपकी इम्यूनिटी (immunity) भी बढ़ाती है।''

अलसी के बीज (Flax seeds)

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

Flax seeds ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक शक्तिशाली स्रोत है जो skin के नुकसान को रोकने में help करता हैं। ये फैटी एसिड एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं जब skin को sun की यूवी radiations से बचाते हैं। इसे अलावा इसमें फाइबर, lignans और micronutrients भी पाए जाते हैं। Lignans कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में हेल्‍प करता है। इसके health benefits पाने के लिए आप इसका इस्‍तेमाल कई तरह के recipes में कर सकते हैं या इसको आप ऐसे भी चबाकर खा सकती हैं।

Read more : ये 5 हर्ब्‍स ओवेरियन कैंसर को आप तक पहुंचने ही नहीं देंगे

ग्रीन टी (Green Tea)

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

डॉक्‍टर प्रमोद बाजपाई के अनुसार, ''ग्रीन टी अब antioxidants का एक popular source है। नवंबर 2010 में Archives और Biochemistry और Biophysics issue में प्रकाशित लेख के अनुसार, ग्रीन टी डीएनए की मरम्‍मत में सुधार लाती है और नॉन मेलेनोमा skin cancer को होने से रोकती है। Skin cancer के इलाज के अलावा इसके कई अन्‍य हेल्‍थ benefits भी है। रोजाना दो कम ग्रीन टी पीने से आपकी हेल्‍थ अच्‍छी रहती हैं और skin cancer से बचने में हेल्‍प मिलती है।''

मिल्‍क थीस्‍ल (Milk Thistle)

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

मिल्‍क थीस्‍ल में पाया जाने वाला silibinin नामक केमिकल बॉडी को ultraviolet rays से होने वाले harmful effects से बचाता है और आपकी बॉडी में बढ़ते cancer cells को भी दबाता है। यह एक एंटीऑक्‍सीडेंट के तरह काम करता है और बॉडी की detoxification को बढ़ावा देता है। Silibinin, मिल्क थीस्ल में पाया गया एक फ्लेवोनॉइड, healthy cells को संक्रमित होने से बचाता है। इसकी antioxident गुण बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाली ऑक्सीडेटिव क्षति का मुकाबले में हेल्‍प करती है।

Read more: ब्रेस्‍ट कैंसर को मात देते हैं किचन में मौजूद ये 5 हर्ब्‍स