"Fruit is Nature's Candy"
"Fruits Make You Strong"
जी हां फलों को लेकर न जाने ऐसी कितनी ही कहावत आपने सुनी होगी। और हो भी क्यों ना? फलों को हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। लगभग हर फल में प्रोटीन, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो बॉडी को हेल्दी बनाने में हेल्प करते है। लेकिन क्या आप fruits खाने का सही समय जानती है? शायद आपको यह सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा कि क्या fruits खाने का भी सही समय होता है?
जी हां आयुर्वेदिक डॉक्टर शिल्पी के अनुसार ''हर फल को खाने का सही समय होता है। अगर फलों को सही समय पर नहीं खाया जाए तो बॉडी में अपच, एसिडिटी और कब्ज जैसी पेट की प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। इसलिए हमें फलों को सही समय और सही तरीके से ही खाना चाहिए।'' आइए डॉक्टर शिल्पी से ही फल खाने के सही समय के बारे में जानें।
Fruits खाने का सही समय : कौन सा फल किस समय खाना चाहिए?
Fruits को हेल्दी मानकर हर कोई खाता है लेकिन क्या आप fruits खाने का सही समय जानती है? अगर नहीं, तो आइए हमारी एक्सपर्ट से जानें।