सिर में दर्द होना आम हो सकता है, लेकिन सिर्फ दाहिने हिस्से में दर्द होना आम नहीं होता और इसके कई मतलब और कारण हो सकते हैं। यह दर्द हल्का और तेज दोनों हो सकता है, कुछ मामलों में यह आम तो कुछ में बहुत गंभीर हो सकता है। आइए जानें सिर के दाहिनी तरफ दर्द का क्या कारण होता है।
माइग्रेन का कारण
अगर सिर के दाहिने हिस्से में धड़कन जैसा तेज दर्द हो और इसके साथ मितली और रोशनी से चिढ़ होती है, तो यह माइग्रेन हो सकता है। यह दर्द कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक रह सकता है।
तनाव से सिरदर्द
काम के प्रेशर, चिंता और नींद की कमी से भी सिर के एक तरफ भारीपन और दर्द हो सकता है। इसे टेंशन हेडेक कहा जाता है, जो अक्सर दोनों और होता है लेकिन दाहिने साइड ज्यादा महसूस होता है।
क्लस्टर हेडेक
इसमें सिरदर्द अचानक शुरू हो जाता है और ये बहुत तेजी होता है। डॉक्टर वरुण वासिल जी ने बताया, क्लस्टर हेडेक आमतौर पर आंखों के पास या सिर के एक तरफ होता है। यह दर्द कुछ हफ्तों या महीनों तक रोजाना हो सकता है।
साइनस इंफेक्शन
साइनस में सूजन या इंफेक्शन होने पर सिर के दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता है, खासकर जब साइनस दाहिनी तरफ ज्यादा असरदार हो। इससे चेहरे, आंख और गालों में भा दर्द हो सकता है।
गर्दन की नसों से जुड़ी प्रॉब्लम्स
अगर गर्दन की कोई नस दब जाए या सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस हो, तो दर्द गर्दन से शुरू होते हुए सिर के दाहिने हिस्से तक जाता है।
आंखों में थकान से दर्द
कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन के सामने ज्यादा देर बैठे से आंखें थक जाती है, जिससे सिर के दाहिने हिस्से में स्ट्रेस और दर्द हो सकता है।
दर्द के अन्य कारण
सिर के दाहिने हिस्से में कई बार दर्द ब्लड प्रेशर में चेंजेस, नींद की कमी, डिहाइड्रेशन और दवाइयों के साइड इफेक्ट्स से भी हो सकता है।
अगर सिर में दर्द बार-बार हो, तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।