बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस दौरान कई छोटे-बड़े जावनर बिलों से बाहर निकलने लगते हैं। इन्हीं में से एक है सांप जो काफी जहरीला होता है। इसका काटना जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में हम बताने जा रहे हैं की सांप के काटने पर आप तुरंत क्या कर सकते हैं।
घी खिलाएं
सांप के काटने पर उस व्यक्ति को तुरंत थोड़ा ज्यादा मात्रा में घी खिला दें। ऐसा करने से वह उल्टी कर देगा और जहर अंदर फैलने से बचाव होगा।
गुनगुना पानी
अगर उस वक्त घी न हो, तो आप इसकी जगह 10-15 बार गुनगुना पानी भी पिला सकते हैं। ऐसे में वह उल्टी कर देगा और सांप के जहर का असर कम होगा।
कंटोला की सब्जी
अगर आपको आसानी से कंटोला की सब्जी मिल जाए, तो इसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने कटा हो। इससे जहर का असर कम होगा और इंफेक्शन का खतरा भी कम होगा।
लहसुन और शहद
इसके साथ ही आप लहुसन को पीसकर इसमें शहद मिला सकती हैं। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसे में जहर का असर कम करने में मदद मिलेगी।
अस्पताल ले जाएं
जिस जगह सांप ने काटा हो उस स्थान को बिल्कुल भी नहीं हिलाना चाहिए और तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।
खून बहने दें
सांप काटने पर अगर ब्लीडिंग हो रही है, तो उसे रोकने की बजाए बहने दें। आप खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शांत रखें
जिस व्यक्ति को सांप ने काटा हो उसे शांत रखने का प्रयास करें और साथ ही जितना संभव हो उसे स्थिर ही रखें।
नोट: ये सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। ऐसी स्थिति में सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।