यह 1 पहाड़ी सब्जी शरीर से जुड़े कई रोगों को करती है दूर
Jyoti Shah
17-05-2024, 14:00 IST
www.herzindagi.com
अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हम कई चीजों का सेवन करते हैं। ऐसे में आपने करेला तो खाया ही होगा, लेकिन कभी पहाड़ी करेला यानी राम करेले का सेवन किया है? यह कई गुणों से भरपूर होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको राम करेला से जुड़े लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं।
राम करेला
इसे पहाड़ी करेला या मीठा करेला भी कहा जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम मौजूद होता है।
इम्यूनिटी मजबूत बनाए
राम करेला में विटामिन-सी भी पाया जाता है। ऐसे में इसका सेवन करने से इम्यूनिटी को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद मिलती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल करे
डायबिटीज के मरीजों के लिए राम करेला खाना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद गुण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करके रखने में मदद करते हैं।
उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी करे
राम करेला एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में इसका सेवन करने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में सहायता मिलती है।
वेट करे कंट्रोल
राम करेला में कैलोरी कम मात्रा में होती है और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है। ऐसे में बार-बार भूख नहीं लगती और वजन कंट्रोल में रहता है।
नहीं होगी खून की कमी
विटामिन-ए से भरपूर राम करेला खाने से शरीर में खून की कमी होने का डर कम रहता है। साथ ही, यह पूरे शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है।
त्वचा रखे स्वस्थ
राम करेला में मौजूद गुण खून को साफ करने में मदद करते हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है और त्वचा पर चमक बरकरार रहती है।
राम करेला खाना फायदेमंद साबित हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।