जब भी हम ट्रैवल करते हैं तो सबसे बड़ा काम होता है पैकिंग का, और इसके लिए हमें जरूरत पड़ती है एक बढ़िया क्वालिटी के ट्रैवल बैग की। गया वो जमाना जब लोग बड़े-बड़े सूटकेस या ट्रंक लेकर ट्रैवल किया करते थे, अब तो ज्यादातर लोगों के पास हमें ट्रॉली बैग्स ही देखने को मिलते हैं, जिन्हें आसानी से पहियों और हैंडल की मदद से खींचा या धकेला जा सकता है। वहीं, जब बात आती है एक अच्छी क्वालिटी का ट्रॉली बैग चुनने की तो मटेरियल लेकर कन्फ्यूज होना आम बात हो सकती है। मार्केट में आपको अलग-अलग मटेरियल से बने Trolley Bags मिल जाएंगे जिन्हें उनकी मजबूती के लिए काफी पसंद किया जाता है। Polypropylene मटेरियल से बने ट्रॉली बैग्स आजकल काफी लोकप्रिय हो गए हैं, जिनका टेक्श्चर थोड़ा कड़ा होता है। इन बैग्स की क्वालिटी काफी मजबूत मानी जाती है जिनमें कटने-फटने की समस्या देखने को नहीं मिलती है। इसके अलावा पॉलिस्टर मटेरयल से बने ट्रॉली बैग्स को भी काफी पसंद किया जाता है, जो थोड़े कपड़े जैसे मटेरियल के होते हैं और इनमें स्क्रैच लगेन की समस्या आसानी से नहीं होती। लेदर के बने ट्रॉली बैग्स भी आते हैं, जिनका फिनिश काफी प्रीमियम और लुक काफी क्लासी होता है। आप अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से किसी भी मटेरियल से बने ट्रॉली बैग्स को चुन सकते हैं।
किस साइज वाले ट्रॉली बैग्स बढ़िया रहते हैं?
आपके लिए किस तरह का ट्रॉली बैग अच्छा है यह पूरी तरह से आपकी जरूरत, पसंद और उसमें रखे जाने वाले सामान पर निर्भर करता है। एक छोटी साइज का ट्रॉली बैग जिसे केबनि बैग भी कहते हैं, छोटी ट्रिप्स या कम सामान रखने के लिए काफी अच्छी चॉइस हो सकते हैं। इन बैग्स का साइज छोटा है और इनमें 1-2 दिन की ट्रिप पर लेकर जाने के लिए सामान आसानी से पैक किया जा सकता है। अगर हम बात करें मीडियम साइज वाले Travel Bags की तो ये 3-4 दिन की ट्रिप के लिए काफी बढ़िया चॉइस हो सकते हैं। इनमें 2 लोगों का सामान भी रखा जा सकता है और इस साइज वाले ट्रॉली बैग्स को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं, फुल साइज वाले ट्रॉली बैग्स बड़ी ट्रिप्स, शिफिटिंग या शादी का सामान पैक करने के लिए लिया जा सकता है। इनकी बड़ी साइज की वजह से इनमें काफी सारा सामान रखा जा सकता है और इन्हें घर पर भी सामान रखने के लिए चुना जा सकता है।