अगर आप ट्रैवलिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास एक अच्छा सा लगेज बैग भी होना चाहिए, जिसमें आप अपने कपड़े और जरूरत का सामान रख कर आराम से ट्रेवेलिंग कर सकें। आपकी जरूरतों को देखते हुए इन दिनों अमेजन ने Safari ब्रांड के लगेज बैग के दाम काफी कम कर दिए हैं। इस ब्रांड के लगेज बैग अमेजन सेल के तहत 20 से लेकर 80 प्रतिशत तक की छूट पर मिल रहे हैं।
साथ ही ईएमआई और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी इन लगेज बैग पर दिया जा रहा है। इस Amazon Sale 2025 के तहत सफारी ब्रांड के इन लगेज बैग पर आपको कैश ऑन/पे ऑन ऑप्शन के साथ ही फ्री डिलीवरी का भी लाभ मिल सकता है। यानी अमेजन की इस खास डील के तहत भारी बचत के साथ इन लगेज बैग को अपना बनाया जा सकता है। हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि इन बैग पर मिलने वाला डिस्काउंट समय-समय पर बदलता रहता है। ऐसे में बैग लेने से पहले आप उसकी सही कीमत अमेजन पर जरूर चेक कर लें।
सफारी बैग में मजबूत क्वालिटी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
सफारी ब्रांड के लगेज बैग मजबूत पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बने होते हैं, जिससे ये जल्दी खराब नहीं होते हैं। इनमें 360 डिग्री तक घूम जाने वाले पहिए और हैंडल लगा होता है, जिससे बैग को आसानी से स्क्रॉल करके अपने साथ कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसके अलावा इनमें अच्छा खासा स्पेस मिल जाता है। आपके सामान की सेफ्टी के लिए ये बैग तीन नंबर लॉक सिस्टम के साथ मिलते हैं।