Monsoon सीजन में अपने साथ जरूर रखें ये चीजें, नहीं होगी कोई परेशानी

मानसून में खुद को और अपने सामान को भीगने से है बचाना तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें, देखें विकल्प

Monsoon सीजन में अपने साथ जरूर रखें ये चीजें

इस साल मानसून के समय से पहले ही आने की उम्मीद जताई जा रही है। देश के कुछ हिस्सों में तो इसने दस्तक भी दे दिया है। मानसून का मौसम काफी सुहाना माना जाता है। एक तरफ मानसून के आने से तपती गर्मी से जहां लोगों को राहत मिलती है, वहीं ये मौसम अपने साथ कई सारी परेशानियों को भी लेकर आता है। इस मौसम में अचानक से कभी भी बारिश हो जाती है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर हों या फिर आफिस से लौट रहे हों, भीगने के चांस बढ़ जाते हैं।  कभी भी अचानक से शुरू हो जाने वाली बारिश के कारण फोन, लैपटॉप, बैग या कपड़े भीग जाते हैं, जिससे काफी परेशानी भी होती है। ऐसे में अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो Monsoon Season में अपने साथ कुछ चीजें जरूर रखें। चलिए जानते हैं इस मौसम में कौन सी जरूरी चीजें हर किसी के बैग में होनी चाहिए।

मानसून में कौन चीजें जरूर होनी चाहिए साथ

  • वॉटर प्रूफ कवर- बारिश के मौसम में अपने पास हमेशा एक वॉटर प्रूफ बैग जरूर रखें। ये प्लास्टिक के बने होते हैं और ज्यादा भारी भी नहीं होते हैं, जिन्हें मोड़ कर अपने किसी भी बैग में आराम से रखा जा सकता है। इसके साथ आप एक वॉटर प्रूफ फोन कवर भी अपने साथ रख सकते हैं। ताकि अपने फोन को भीगने से बचाया जा सके।
  • छाता- बारिश के मौसम में खुद को भीगने से बचाने के लिए अपने पास एक छाता जरूर रखें।
  • रेनकोट- अगर छाता नहीं रख पा रहे हैं, तो अपने बैग में आप रैनकोट रख सकते हैं। इससे भीगने में मदद मिलती है।  
  • वाटरप्रूफ जूते- संभव हो तो इस मौसम में वाटरप्रूफ जूते कैरी कर सकते हैं। वाटरप्रूफ जूते पहनने से आपके पैर बारिश के पानी में भीगेंगे नहीं और गंदे पानी से होने वाले संक्रमण से भी बचे रहेंगे। साथ ही फिसलने से भी बचाते हैं।
  • एक्स्ट्रा कपड़े- आपके बैग में जगह हो तो पॉलीबैग के साथ एक्स्ट्रा कपड़े भी रख सकते हैं, जिससे कपड़ों को भीगने पर इन्हें आप चेंज  कर सकते हैं।
  • जुराब- बारिश में अक्सर घुटनों तक पानी भर जाता है। ऐसे में जूतों के साथ ही मोजे भी गीले हो जाते हैं। देर तक गीले मोजे पहनने से बीमार होने का खतरा बना रहता है, इसलिए अलग से मोजे लेकर चलना फायदेमंद साबित हो सकता है।

Top Five Products

  • Perpetual Automatic Open Umbrella To Protect From Rain

    बारिश के मौसम में सबसे जरूरी चीज होता है छाता। ऐसे में इस मौसम में अपने साथ एक छाता जरूर रखें। आपके लिए ब्लू कलर का यह छाता अच्छा विकल्प हो सकता है। इस छाते का इस्तेमाल महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है। ऑटो ओपन फीचर वाला यह छाता एक पुश बटन के साथ मिल रहा है, जिसे बस हल्का सा पुश करते ही यह अपने आप खुल जाता है और बटन दबाने पर बंद भी हो जाता है। यह छाता न सिर्फ बारिश में आपको भीगने से बचाता है बल्कि इसका इस्तेमाल आप धूप से बचने के लिए भी कर सकते हैं।  

    01
  • HACER EVA Waterproof Unisex Rain Coat

    अगर आप अपने साथ छाता कैरी नहीं कर सकते हैं तो आपके यह रैन कोट अच्छी पसंद हो सकता है। यह फुल स्लीव के साथ आने वाला रैनकोट है, जिससे आपके हाथ नहीं भीगेंगे। इसके अलावा इसमें हुड यानी टोपी भी लगी लगी है, जिससे आप अपने सिर को भीगने से बचा सकते हैं। फ्री साइज में मिलने वाले इस रैन कोट का इस्तेमाल पुरुष और महिलाओं के अलावा लड़के और लड़कियां भी कर सकते हैं। यह पारदर्शी रेनकोट हल्का, मुलायम और हवादार है, जिसे आप आराम से पहन कर कोई भी काम कर सकते हैं।

    02
  • Boldfit Rain Cover for Backpack Travel Essentials Rain Cover for Bag

    बोल्ड फीट ब्रांड का यह रेन बैक कवर है। अगर आप बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह बैग आपके काम आ सकता है। यह बैग कवर एडजस्टेबल बकल और इलास्टिक हेम के साथ मिल रहा है, जो कि 45 लीटर तक की साइज वाले बैकपैक को अच्छे से ढकने के काम आ सकता है। इसे आप अपने ऑफिस बैग में भी रख सकते हैं, जिससे अचानक होने वाली बारिश से अपने लैपटॉप को भीगने से बचाया जा सके। इलास्टिक हेम से लैस यह कवर आपके बैकपैक के किनारों के चारों ओर एक टाइट सील प्रदान करता है। साथ ही इसका इलास्टिक हेम आसान इंस्टॉलेशन और हटाने की अनुमति देते हुए एक सुरक्षित फिट सुनिश्चित करता है और बैग में रखे सामान भीगने से बच जाते हैं।

    03
  • BOBO Universal Waterproof Pouch (Big Size) Cellphone Dry Bag Case

    बारिश के मौसम ज्यादा कुछ नहीं कैरी कर पा रहे हैं तो अपने फोन को भीगने से बचाने के लिए आप अपने पास एक वाटरप्रूफ पाउच रख सकते हैं। इस बैग में एक नेक स्ट्रैप लगा हुआ है, जिससे इसे आप आप अपने गले में भी लटका सकते हैं। इस ट्रांसपेरेंट ड्राइ बैग केस में सुरक्षित स्नैप और लॉक लगा हुआ है, जो पानी, बर्फ, धूल, रेत और गंदगी से आपके फोन को सुरक्षित रखता है। यह फुल टच स्क्रीन कार्यक्षमता के साथ मिलता है, जिससे इसमें फोन रखने के बाद भी आप आराम से उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

    04
  • PROXISM Waterproof Shoe Covers Reusable Silicone Cover Shoes Rain

    बारिश के मौसम में अक्सर जूते भीग जाते हैं और यह सबसे बड़ी समस्या तब बन जाता है जब आप सुबह-सुबह घर से निकल रहे हों। ऐसे में सड़क पर जमा हुए पानी के कारण जूते गीले हो जाते हैं और उन्हीं गीले जूतों में आपको पूरा दिन बिताना बड़ता है, लेकिन आपके जूतों को भीगने से बचाने के लिए ये सिलिकॉन कवर उपयोगी हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल महिला, पुरुष या बच्चे कोई भी कर सकता है। हल्के वजन में होने के कारण इसे आप फोल्ड करके अपने बैग में भी रख सकते हैं। इसका सोल रबर का बना हुआ है और यह शूज स्लिप ऑन क्लोजर टाइप में मिल रहा है।

    05

लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने साथ कौन सी चीजें रख सकते हैं?

अक्सर लोगों को बारिश का मौसम सुहाना लगता है। ऐसे में इस दौरान ज्यादातर लोग को घूमना और ट्रैवल करना पसंद करते हैं। अगर आपको भी इस मौसम में घूमना फिरना पसंद है, तो अपने साथ कुछ चीजें जरूर रखें, ताकि ट्रिप के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए आप अपने साथ रेनकोट, छाता, वॉटर प्रूफ कवर या बैग, वॉटरप्रूफ जूते आदि रखने के अलावा अपने साथ पावर बैंक भी रख सकते हैं, क्योंकि बारिश के कारण अक्सर बिजली गुल रहती है। ऐसे में एक पावर बैंक साथ में रहेगा तो आप अपना फोन आसानी से चार्ज कर सकेंगे। मानसून में ट्रैवल के दौरान आप अपने साथ मेडिकल किट रखना ना भूलें। वहीं गीले बालों को सुखाने के लिए आप अपने साथ एक हेयर ड्रायर या फिर माइक्रोफ़ाइबर तौलिया भी कैरी कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या मानसून में अपने साथ हेयर ड्रायर रख सकते हैं?
    +
    जी रख सकते हैं। यह बारिश कारण गीले बालों सुखाने में मदद करता है। साथ ही इसका उपयोग कपड़े सुखाने के लिए भी किया जाता है।
  • बारिश में वाटरप्रूफ बैग का क्या काम होता है?
    +
    वाटरप्रूफ बाग आपके जरूरी सामान जैसे मोबाइल फोन, वॉच, टिशू समेत कई जरूरत की चीजों को पानी से बचाता है।
  • क्या बारिश में अपने साथ प्लास्टिक बैग रखना जरूरी है?
    +
    बारिश से फोन गीला ना हो या कोई जरूरी सामान ना भीग जाए इसलिए अपने साथ प्लास्टिक बैग्स लेकर निकलना चाहिए।
  • बारिश में कैसे कपड़े पहनें?
    +
    इस मौसम संभव हो तो एंकल लेंथ वाले कपड़े पहन सकते हैं। इसके अलावा ऐसा फैब्रिक चुनें जो भीगने पर जल्दी सूख भी जाए।