गर्मियों के मौसम में लोगों को पहाड़ों पर जाना अक्सर पसंद आता है, क्योंकि शहरों के मुकाबले वहां बढ़िया मौसम और ताजी हवा के साथ ही काफी सुंदर नजारे भी देखने को मिलते हैं। वहीं गर्मी का मौसम शुरू होते ही केदारनाथ और तुंगनाथ जैसे मंदिरों के भी कपाट खुल जाते हैं, जहां लाखों लोगों की भीड़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस साल किसी ऐसी जगह जाने वाले हैं, जहां पर आपको पहाड़ों की चढ़ाई करनी है तो फिर आपको अपने साथ कुछ Trekking Essentials जरूर पैक करने चाहिए। जी हां, आप भले ही केदारनाथ या तुंगनाथ के अलावा किसी अन्य जगह ही क्यों ना जा रहे हों? मगर ट्रैकिंग के लिए आपको अपने साथ कुछ खास चीजों को जरूर रखना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी सामान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ट्रैकिंग के वक्त आपके काफी काम आ सकते हैं और आपकी यात्रा को भी आसान बना सकते हैं। इन चीजों को आप अपने बैग में आसानी से पैक कर सकेंगे और इन्हें साथ ले जाना भी आपके लिए सुविधाजनक साबित हो सकता है।
ट्रैकिंग पर जाने के लिए इन चीजों को जरूर करें पैक
अपनी यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए आपको अपने साथ कुछ खास चीजों को जरूर साथ ले जाना चाहिए। इनके साथ आप सरलता से ऊंचे पहाड़ों को चढ़ सकेंगे और साथ ही ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकेंगे-
- सबसे पहले तो आपको अपने साथ अच्छी क्वालिटी वाले ट्रैकिंग जूते रखने चाहिए, ताकी आप आरामदायक तरीके से पहाड़ चढ़ सकें और आपको ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर मजबूत पकड़ भी मिले।
- पहाड़ों के मौसम का कुछ पता नहीं रहता है, कभी धूप तो कभी बारिश। ऐसे में Trekking पर जाते वक्त आपको अपने साथ रेनकोट या फिर छाता जरूर ले जाना चाहिए। हालांकी, छाते के मुकाबले रेनकोट ज्यादा आरामदायक रहता है।
- ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी की बोतल और कोई एनर्जी ड्रिंक भी रख सकते हैं। गर्मी की वजह से होने वाले डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ये दोनों ही चीजें आपके काफी काम आएंगी।
- भले ही आप पहाड़ों पर जा रहे हैं, मगर धूप का सामना आपको वहां पर भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने साथ धूप का चश्मा, सनस्क्रीन, टोपी या फिर कोई स्कार्फ वगैरा भी पैक करना चाहिए।
- सुरक्षित ट्रैकिंग के लिए आप अपने साथ एक मल्टी टूल वाला पॉकेट नाइफ यानी कि चाकू भी ले जा सकते हैं। यह सुरक्षा के साथ-साथ किसी फल व सब्जी को काटने के भी काम आ सकता है।
- अगर आप Kedarnath Yatra 2025 पर जा रहे हैं या किसी ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने वाले हैं, तो आपको अपने साथ एक ट्रैकिंग स्टिक यानी छड़ी जरूर ले जानी चाहिए। इसके जरिए चढ़ते वक्त आपको मजबूती और बेहतर सहारा मिल सकता है।
- सभी जरूरी सामान को एकपास आसानी से रखने के लिए और चढ़ाई के वक्त आरामदायक तरीके से इन्हें कैरी करने के लिए आप एक रकसैक बैग ले सकते हैं। इस तरह के बैग ट्रैकिंग के लिए अच्छे रहते हैं और इनमें अन्य के मुकाबले ज्यादा सामान भी पैक किया जा सकता है।
- इनके अलावा फोन, स्मार्टवॉच या किसी अन्य गैजेट को चार्ज करने के लिए पावरबैंक भी रख सकते हैं। वहीं टॉर्च को भी रखना ना भूलें, क्योंकि अगर आप हल्के अंधेरे या रात में ट्रैक करते हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।