गर्मियों का पारा बढ़ता देख आपको भी इस बात की चिंता सताने लगी है, कि आखिरकार अपनी अलमारी को इसके लिए कैसे तैयार किया जाए? अपनी अलमारी में आप ऐसा क्या रखें, कि तपती गर्मी का मौसम आप आराम से काट सके और वह बजट में भी आ जाए? अगर हां, तो आज आपकी इन्हीं समस्याओं का हल यहां पर मिल सकता है। अपनी अलमारी को बजट में ही गर्मियों के लिए तैयार करने के लिए आप यहां पर कुछ शानदार विकल्प देख सकती हैं, जो इस मौसम में आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकते हैं। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के लिए जरूरी है, कि आप अपने आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार कर लें। हालांकी, इस तैयारी में सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि कुछ अन्य चीजों को भी Wardrobe में शामिल करना जरूरी है। वो चीजें कौन-सी हैं और क्या वो आपके बजट में आ सकती हैं या नहीं? इन सवालों का जवाब आपको यहां पर मिल सकता है, जिनके जरिए आप भी अपनी अलमारी को गर्मियों के लिए एकदम तैयार कर सकती हैं।
गर्मियों के लिए अलमारी में किन चीजों को शामिल करें?
अपनी अलमारी और खुद को गर्मियों के लिए तैयार करना है, तो आपको कपड़ों के साथ-साथ कुछ खास चीजों को भी उसमें शामिल करना चाहिए। इन चीजों के साथ ना सिर्फ आपकी अलमारी गर्मियों के लिए तैयार होगी, बल्कि ये आपके काफी काम भी आ सकती हैं-
- सबसे पहले तो आपको गर्मी को देखते हुए अपनी अलमारी में कुछ ऐसे कपड़े रखने चाहिए, तो इस मौसम में आपको आराम का एहसास दे सकें। इसके लिए आप कॉटन से बने टॉप, कुर्ता-सेट, कुर्ती या फिर कॉर्ड सेट्स शामिल कर सकती हैं।
- अगर आपको गर्मी में भी आए दिन या फिर रोज ही बाहर जाना पड़ता है, तो फिर आपको अपने लिए एक अच्छे ब्रांड के Sunglasses जरूर रखने चाहिए। इसके लिए आप UV प्रोटक्शन वाले विकल्प देख सकती हैं, जो आपकी आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने का काम करते हैं।
- कामकाजी महिलाएं हों या फिर ग्रहणियां गर्मियों के लिए हर किसी को आरामदायक फुटवियर्स की तलाश होती है। ऐसे में आप अपने लिए वॉटरप्रूफ या फिर साधारण फ्लैट्स के विकल्प देख सकती हैं। कम हील में आने वाली चप्पलें आपके पैरों के लिए अक्सर आरामदायक रहती हैं।
- गर्मियों के मौसम में अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने के लिए आपको अपनी अलमारी में कम-से-कम SPF 30 या फिर 50 वाली Sunscreen तो जरूर रखनी चाहिए। इसे आप ना सिर्फ घर से बाहर निकलते वक्त बल्कि घर में रहते हुए भी अपने हाथों और चेहरे पर लगा सकती हैं।
- जिन महिलाओं को धूप से अक्सर दिक्कत होती है या फिर वो गर्मियों में स्टाइलिश लुक चाहती है, तो वो अपने लिए कॉटन स्कार्फ के विकल्प देख सकती हैं। अलग-अलग रंग, डिजाइन, पैटर्न और साइज में आने वाले कॉटन स्कार्फ गर्मियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।