गणेश चतुर्थी का त्योहार नजदीक है और ऐसे में अगर आप अभी तक खुद को कैसे तैयार करना है, इसे लेकर उलझन में हैं तो आज की गाइड आपके लिए मददगार हो सकती है। हम आपके लिए उन सभी जरूरी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको साल 2025 में गणेश चतुर्थी के मौके पर सुंदर दिखा सकती हैं। आपको इस गाइड में ना सिर्फ अपने लिए सही ज्वेलरी चुनने की जानकारी मिलेगी, बल्कि आप यहां से मेकअप से जुड़ी बातें भी सीख सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको इनसे जुड़ी सरल और हम जानकारी देते हैं, जिसे अपने त्योहारी सीजन स्टाइल का हिस्सा बनाते हुए आप इसबार गणेश चतुर्थी के मौके पर सबसे अलग दिख सकती हैं।
गणेश चतुर्थी पर पहनने के लिए पारंपरिक आभूषण
गणेश चतुर्थी एक ऐसा त्योहार है, जिसमें परंपरा और स्टाइल दोनों का ही अनूठा संगम देखने को मिलता है। अक्सर इस दिन महिलाएं अपने स्टाइल से समझौता किए बिना ही पारंपरिक रूप से तैयार होती है। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी के मौके पर कुछ खास तरह के आभूषण पहन सकती हैं-
- हार और झुमके- आपकी पारंपरिक पोशाक से मेल खाता हुआ या फिर कंट्रास्ट रंग का हार और झुमके आपको गणेश चतुर्थी पर बेहद सुंदर दिखा सकते हैं। इसके लिए आप टेंपल, कॉइन या फिर किसी भी तरह के पारंपरिक डिजाइन वाला हार और झुमके पहन सकती हैं। वहीं, आप सोने, चांदी या फिर कुंदन से बने या फिर आर्टिफिशियल हार और झुमकों को स्टाइल कर सकती हैं।
- नथ और पायल- गणेश चतुर्थी पर अक्सर महिलाएं महाराष्ट्रियन तरीके से तैयार होना पसंद करती हैं। इसके लिए आप इसबार एक सुंदर पारंपरिक महाराष्ट्रियन नथ पहन सकती हैं और पायल को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
- कंगन या चूड़ियां- आपका पारंपरिक रूप चूड़ी या फिर कंगन के बिना अधूरा लग सकता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर तैयार होते वक्त इन्हें शामिल करना बिल्कुल ना भूलें। इसके लिए आप मैचिंग चूड़ियां या फिर महाराष्ट्रियन तौर पर पारंपरिक हरी चूड़ियां पहन सकती हैं। अगर चूड़ियां पहनने का मन नहीं है, तो आप सुंदर डिजाइन के कंगन पहन सकती हैं या फिर त्योहारी सीजन स्टाइल के लिए दोनों को एकसाथ भी पहना जा सकता है।
गणेश चतुर्थी मेकअप टिप्स
एक शानदार मेकअप आपको गणेश चतुर्थी पर और भी आकर्षक बना सकता है। हालांकी, यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है, कि आपको कैसा मेकअप करना है। मगर, कुछ खास टिप्स के साथ आप त्योहार पर एक सुंदर और आकर्षक मेकअप कर सकती हैं-
- गणेश चतुर्थी पर मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसे टोन और मॉइश्चराइज जरूर करें। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रह सकती है।
- इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करते हुए मेकअप का बेस तैयार करें, ताकी आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रह सके।
- प्राइमर के बाद आप अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला वाले विकल्प भी देख सकती हैं।
- अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए आप काजल, आईलाइनर, मस्कारा और आई शैडो का इस्तेमाल करके सुंदर आई मेकअप कर सकती हैं।
- इन सबके बाद एक शानदार लिपस्टिक आपका लुक पूरा कर सकती है। आप चाहें तो फेस्टिव मेकअप में ब्लश और हाईलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Loading...
Top Five Products
Loading...
Sasitrends Traditional Jewellery Set Gold Plated Neck Choker Set
Loading...
गणेश चतुर्थी पर आप इस तरह का पारंपरिक हार और झुमके का सेट पहन सकती है। इस सेट में सुंदर चोकर स्टाइल वाला हार और लंबे कान के झुमके मिलते हैं। इस हार पर पत्तियों और मोर की आकृतियां बनी हुई हैं। वहीं, इसमें लगे रंग-बिरंगे मोती इसे देखने में बेहद खूबसूरत बनाते हैं। ये हार और झुमक पीतल से बनाए गए हैं और इनके ऊपर सुंदर अमेरिकन डायमंड भी लगे हुए हैं। इसमें मिलने वाले हार की लंबाई 23 सेमी है, जिसमें 20 सेमी तक की एडजस्टेबल चेन भी दी गई है। इसके झुमकों में पेंच लगे हुए हैं, जिन्हें कसकर आप झुमकों को सुरक्षित तरीके से पहन सकती हैं।
01
Loading...
Loading...
YouBella Traditional Kangan Bangles Set for Women
Loading...
पीतल से बने ये कंगन गणेश चतुर्थी पर पारंपरिक तरीके से तैयार होने के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इन्हें आप चूड़ियों के साथ या उनके बिना भी पहन सकती हैं। 2 की जोड़ी में आने वाले ये कंगन 2.4, 2.6 और 2.8 तक के साइज मिल सकते हैं। इन कंगन के ऊपर अच्छी क्वालिटी का पॉलिश किया गया है, जो इनकी चमक और रंग को लंबे समय तक बनाए रख सकता है। इनका सुंदर पारंपरिक डिजाइन और इनमें जड़े हुए रंग-बिरंगे स्टोन इन्हें देखने में आकर्षक बनाते हैं। ये कंगन गोल्डन रंग में आते हैं, जो अलग-अलग रंग की चूड़ियों और कपड़ों के साथ आसानी से मैच हो सकता है।
02
Loading...
Loading...
Shree Shobha Collection Silver Anklet For Women Chandi Ki Payal
Loading...
ये पायल 10.5 इंच के साइज में आती हैं, जिन्हें आप गणेश चतुर्थी पर साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इन पायलों को चांदी से बनाया गया है, जिनका वजन करीब 22 ग्राम है। सिल्वर रंग की ये पायलें आसान हुक के साथ आती हैं, जिसे फंसाकर आप पायलों को आसानी से पैर में पहन सकती हैं। इनमें लाल रंग के क्वार्ट्ज स्टोन भी लगे हुए हैं, जो इनकी शोभा और भी बढ़ाते हैं। चेन स्टाइल वाली इन पायलों को त्वचा के लिए सुरक्षित रहने वाले नॉन-एलर्जिक मटेरियल के साथ तैयार किया गया है।
03
Loading...
Loading...
LAKM 9 To 5 Festive Limited Edition Kit
Loading...
यह Lakme ब्रांड की मेकअप किट है, जिसे आप गणेश चतुर्थी पर सुंदर मेकअप करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मेकअप किट में आपको प्राइमर और मैट फिनिश के साथ आने वाला फाउंडेशन मिलता है। इसके अलावा किट में लिपस्टिक और साथ ही आईशैडो-हाईलाइटर पैलेट भी शामिल है। इस किट में मिलने वाली लिपस्टिक का शेड लाल है और यह मैट फिनिश के साथ आती है। इसमें मिलने वाली पैलेट आपके फेस्टिव लुक को पूरा करने के लिए अच्छी साबित हो सकती है, जिसमें ग्लिटरी शेड के साथ ही सटल मैट शेड्स भी दिए गए हैं। यह लैकमे की एक फेस्टिव एडिशन मेकअप किट है, जो गणेश चतुर्थी 2025 के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
04
Loading...
Loading...
Blue Heaven Mesmerising Eye Kit Combo Pack of 4
Loading...
गणेश चतुर्थी के मौके पर आंखों का सुंदर मेकअप करने के लिए Blue Heaven की यह आई मेकअप किट उपयोगी साबित हो सकती है। इस किट में काजल, मस्कारा, आईलाइनर और ब्रो डीफाइनर मिलता है, जो आंखों को सुंदर बना सकता है। इसमें मिलने वाला वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा वॉटरप्रूफ है और पलकों को घना दिखा सकता है। इसके अलावा किट में मिलने वाला लॉन्ग लास्टिंग काजल आंखों में 24 घंटे तक टिके रहने के साथ ही पानी रोधी है और स्मजप्रूफ होने की वजह से बाहर फैलता भी नहीं है। इसका आईलाइनर स्केच स्टाइल में आता है, जिसे आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।
05
Loading...
गणेश चतुर्थी 2025: परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक कैसे पाएं?
गणेश चतुर्थी 2025 पर सुंदर पारंपरिक रूप पाने के लिए आपको कपड़ों से लेकर के गहनें, मेकअप व अन्य चीजों का ध्यान रखना होगा। आप इसके लिए त्योहार के मौके पर साड़ी, सलवार-सूट, लहंगा जैसे पारंपरिक कपड़े पहन सकती हैं। इनके साथ आप एथनिक ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप गणेश चतुर्थी पर हार, झुमके, पायल, नथ, चूड़ियां, कंगन, कमरबंद जैसे गहनें पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप इस मौके पर खुद को हल्के और आकर्षक मेकअप के साथ तैयार कर सकती हैं। आप खुद को एक आकर्षक रूप देने के लिए कुछ खास चीजें जैसे कि- पोटली बैग, कोल्हापुरी चप्पलें या फिर मोजरी, पारंपरिक नौवारी साड़ी व अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इस मौके पर बालों में सुंदर हेयरस्टाइल जैसे कि गजरा लगा हुआ जूड़ा या फिर चोटी भी बना सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...