Ganesh Chaturthi 2025 पर करना है साड़ी को स्टाइल? तो यहां जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

पुरी दुनिया में धूम-धाम से मनाए जाने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। ऐसे में अगर इस साल (Ganesh Chaturthi 2025) बप्पा का घर में स्वागत करने से पहले आप भी अच्छी तरह से तैयार होना चाहती हैं तो मराठी शैली काफी अच्छी हो सकती है। यहां आपको मराठी तरह से साड़ी को स्टाइल करने के साथ-साथ कुछ साड़ियों के भी विकल्प मिल जाएंगे, जो गणेश चतुर्थी के लिए काफी अच्छी पसंद हो सकती हैं।

Ganesh Chaturthi के लिए साड़ी स्टाइलिंग गाइड
Ganesh Chaturthi के लिए साड़ी स्टाइलिंग गाइड

गणेश चतुर्थी सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरी दुनिया में धूम-धाम से मनाए जाने वाला त्योहार है। अगर हम बात करें Ganesh Chaturthi 2025 की तो यह इस साल 27 अगस्त से मनाई जाएगी और भगवान का विसर्जन 6 सितंबर को होगा। बप्पा के स्वागत, पूजा और अन्य अनुष्ठानों के लिए महिलाओं के बीच साड़ी एक लोकप्रिय परिधान है, जिसे इस दिन तरह-तरह से पहनकर आप काफी पारंपरिक व सुंदर लग सकती हैं। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए यहां पर एक पूरी गाइड दी गई है, जिसमें गणेश चतुर्थी 2025 पर साड़ी को स्टाइल करने के तरीके बताए गए हैं। आप इन तरीकों की मदद से लगभग हर तरह की साड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, यहां आपको कुछ सुंदर साड़ियों के विकल्प भी देखने को भी मिल जाएंगे, जिन्हें स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

1. सही साड़ी का चयन

आपके स्टाइलिंग की सबसे पहली शुरूआत सही साड़ी के चुनाव से होती है। गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार के लिए पारंपरिक शैली वाली साड़ियां काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इसके लिए आप पैठणी, नौवारी, नारायण पेठ, बनारीस, कॉटन या डोला सिल्क जैसी साड़ियों का चयन कर सकती हैं। वहीं, थोड़े आधुनिक लुक के लिए ऑर्गैंजा या शिफॉन साड़ियों का भी चयन किया जा सकता है। गहरे लाल, हरा, नीला और केसरिया जैसे रंगों की साड़ी गणेश चतुर्थी के लिए सदाबहार मानी जाती हैं। इसके अलावा आप आधुनिकता के लिहाज से पेस्टल, गुलाबी या गोल्ड बॉर्डर वाली साड़ियां भी पहन सकती हैं।

2. सही ब्लाउज भी है जरूरी

एक अच्छी डिजाइन वाला ब्लाउज आपके पूरे लुक में जान डालने का काम कर सकता है। इस साल गणेश चतुर्थी पर आप तरह-तरह से ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप कोई प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्टिंग व भारी वाला ब्लाउज उसके साथ काफी अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप जॉमेट्रिक कट, मिरर वर्क, एंब्रॉयडरी, बो व नॉट और डीप बैक समेत कई तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज Ganesh Chaturthi पर अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो भारी साड़ी के साथ साधारण ब्लाउज और हल्की साड़ी के साथ भारी ब्लाउज मैच कर सकती हैं। अगर आप साड़ी के साथ मिलने वाला ब्लाउज नहीं सिलवाना चाहतीं, तो आप वेल्वेट, सिल्क, प्रिंटेड या किसी अन्य शैली वाले ब्लाउज का भी चयन कर सकती हैं। 

3. साड़ी को अच्छी तरह से पहनें

सिर्फ अच्छ साड़ी का चयन करना ही जरूरी नहीं होता, उसे सही तरह से बांधने पर ही आप आकर्षक दिखती हैं। इस साल गणेश चतुर्थी पर आप पारंपरिक व आधुनिक दोनों तरह से अपन साड़ी को पहन सकती हैं। 

  • नौवारी शैली- गणेश चतुर्थी के जश्न के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नौवारी परिधान से बेहतर और क्या ही होगा। आप इस पारंपरिक स्टाइल में साड़ी बांधकर काफी सुंदर लग सकती हैं। लेकिन इस तरह से साड़ी पहनने के लिए आपकी साड़ी का नौ गज को होना काफी जरूरी है।
  • खुला पल्लू- अगर आपकी साड़ी का पल्लू जरी का है, तो उसे खुला छोड़ना उसकी खूबसूरती दिखाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। गणेश चतुर्थी 2025 के लिए यह एक आरामदायक और खूबसूरत स्टाइल रहेगी
  • बेल्ट के साथ- अपनी साड़ी के साथ एक स्टाइलिश एथनिक या मेटेलिक बेल्ट पहनने से न केवल आधुनिक लुक मिलेगा बल्कि आपकी कमर को भी आकर्षक बनाने में मदद मिल सकती है।
  • लहंगे की तरह- आप चाहें तो अपनी साड़ी को कमर के चारों ओर मोड़कर लहंगे जैसा लुक भी ले सकती हैं, जो आधुनिक तो लगेगा ही और आसानी से संभाला भी जाएगा

4. आकर्षक ऐक्ससरीज का चयन

आपके साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए सुंदर डिजाइन वाली ज्वेलरी काफी अच्छी रहेगी। भगवान गणेश के रूप के साथ आने वाली टेंपल ज्वेलरी इस त्यौहार के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकती है। बोल्ड झुमके या चांद बालियां आपके रूप में चार-चांद लगा सकती हैं। अगर आप एक साधारण नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो एक चोकर उसके साथ काफी अच्छा लगेगा। इसके अलावा कंगन या चूड़ियां भी पहनी जा सकती हैं। Ganesh Chaturthi 2025 पर एक पूरे मराठी अवतार के लिए आप नथ जरूर पहनें। वहीं, पैरों में कोल्हापुरी चप्पल, बालों में गजरा और पायल भी पहनी जा सकती है।

5. आरामदायक फुटवियर से न करें समझौता

एक अच्छी क्वालिटी की चप्पल या सैंडल गणेश चतुर्थी पर आपके लिए जरूरी होगी। वैसे तो पूजा के दौरान चप्पल नहीं ही पहनी जाती, लेकिन अगर आपको इसके किसी कार्यक्रम में जाना है या किसी घर दर्शन के लिए जाना है तो एक आरामदायक फुटवियर की जरूरत होगी। इसके लिए आप साड़ी के साथ कोल्हापुरी चप्पल, सैंडल या फ्लैट्स भी पहन सकती हैं। आप साड़ी से मैचिंग रंग की या किसी सामान्य रंग वाली चप्पल या सैंडल का चयन कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो हल्की हील वाली कोई सैंडल भी पबन सकती हैं, जो साड़ी के साथ आपको अच्छी हाइट देने का भी काम करेगी।

6. आखरी टचअप

गणेश चतुर्थी पर आप तरह-तरह की हेयरस्टाइल व मेकअप के साथ अपना लुक पूरा कर सकती हैं। आप एक सुंदर जूड़ा बना सकती हैं या छोटे फूलों से सजी एक साधारण साइड ब्रेड भी काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। अगर आपको खुली हेयर स्टाइल पसंदहै, तो सॉफ्ट कर्ल्स काफी अच्छे रहेंगे। वहीं, मेकअप के लिए आप शानदार बेस बना सकती हैं; जिसमें हाईलाइटर के साथ चेहरे की चमक को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, विंग्ड आईलाइनर, काजल और मस्कारा आंखों को अधिक आकर्षक बनाएगा। आप अपने मेकअप के हिसाब से सही रंग वाली लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं। एक अच्छी सी बिंदी आपके लुक को पूरा करेगी।

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    Varkala Silk Sarees Women's Kadiyal Soft Silk Nauwari Paithani Saree

    Loading...

    8.5 मीटर लंबी यह साड़ी गणेश चतुर्थी पर पहनने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकती है, जिसे 70% पॉलिस्टर और 30% सिल्क मटेरियल से बनाया गया है। बॉटल ग्रीन और लाल रंग में आने वाली यह साड़ी वोवेन प्रिंट के साथ आती है, जिसपर जरी का भी काम किया गया है। इस साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर का मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिसे पसंद कि डिजाइन के हिसाब से सिलवाया जा सकता है। अगर आपको 2025 में Ganesh Chaturthi पर नौवारी साड़ी पहननी है तो यह काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इसकी चौड़ी बॉर्डर पर भी जरी काकाम किया गया है और यह आपको काफी परांपरिक लुक दे सकती है।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Varkala Silk Sarees Women's Maharani Paithani Soft Silk Saree With Blouse Piece

    Loading...

    यह महाराष्ट्र की पारंपरिक पैठणी साड़ी है जिसे आप गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पहन सकती हैं। सॉफ्ट सिल्क मटेरियल से बनी इस साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा जिसे फिटिंग व पसंद की डिजाइन के हिसाब से सिलवाया जा सकता है। इस साड़ी पर जरी का कीम किया गया है और इसके पल्लू पर पारंपरिक मोर की डिजाइन बनी हुई है। गोल्डन जरी के काम वाली यह पैठणी साड़ी आप गणेश चतुर्थी की पूजा में या किसी अन्य कार्यक्रम में पहन सकती हैं। इसकी चौड़ी बॉर्डर इसे और अधिक उभारने का काम कर रही है। इसमें आपको कई अन्य रंगों के विकल्प मिल जाएंगे।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Unique Queens Women's Pure Kalyani Relaxed Fit Silk Saree With Zari Border And Regular Fit Blouse Piece

    Loading...

    यह साड़ी कॉटन सिल्क मटेरियल से बनी है जो गणेश चतुर्थी के अवसर पर अलग-अलग तरह से स्टाइल की जा सकती है। सॉलिड प्रिंट वाली इस साड़ी पर आपको काफी सुंदर डिजाइन वाला पल्लू व बॉर्डर मिलेगी, जो इसे देखने में काफी आकर्षक बना रहे हैं। इस साड़ी की लंबाई 6 मीटर है और इसके साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिसे पसंद के हिसाब से सिलवाया जा सकता है। इस साड़ी पर गोल्डन कलर की जरी का काम किया गया है और इसके पल्लू पर आपको टैसल देखने को भी मिलेंगे। यह साड़ी ऑरेंज, पिंक, रेड, ब्लू, पर्पल और येलो जैसे रंगों के विकल्पों में मिल जाएगी।

    03

    Loading...

  • Loading...

    DEVIKA TEXTILES Gopika Rama Narayanpet Pure Cotton Saree for Women

    Loading...

    यह महाराष्ट्र की मशहूर नारायणपेठ साड़ी है जिसे प्योर कॉटन मटेरियल से बनाया गया है। इसका शानदार कपड़ा आराम और सांस लेने की सुविधा सुनिश्चित करता है, और इसे आप Ganesh Chaturthi 2025 पर आसानी से पहन सकती हैं। इसे कुशल कारीगरों ने सावधानीपूर्वक हाथ से बुना है जिसे पहनकर आप पुरा दिन आरामदायक महसूस करेंगी। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सिलवा सकती हैं। सॉलिड प्रिंट वाली इस साड़ी पर आपको जरी बॉर्डर मिल जाएगी, जो इसके लुक को और अधिक आकर्षक बना रही है। इसमें आपको मेजेंटा, पीच और रामा जैसे रंगों के विकल्प मिल जाएंगे।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Birami Ethnics Women's Dola Silk Saree

    Loading...

    2025 में गणेश चतुर्थी पर पहनने के लिए यह डोला सिल्क साड़ी काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इसकी लंबाई 5.50 मीटर है और इसके साथ आपको 0.80 मीटर का मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा। आरामदायक कपड़े से बनी इस साड़ी पर आपको सीक्वेन वर्क मिलेगा, जो इसे और अधिक आकर्षक बना रहा है। प्लेन वीव वाली यह साड़ी आपको रेड, ग्रीन, पिंक, मरून, वाइन और फिरोजी समेत कई अन्य रंगों के विकल्पों में मिल जाएगी। मुलायम होने की वजह से इसे पूरा दिन भी आसानी से पहना जा सकता है। यह साड़ी कई तरह की शैलियों में आप बांध सकती हैं। 

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • इस साल गणेश चतुर्थी पर किस तरह की साड़ी पहनी जा सकती है?
    +
    Ganesh Chaturthi 2025 के अवसर पर आप पारंपरिक भारतीय साड़ियां जैसे कांजीवरम, बनारसी, या पैठनी का चयन कर सकती हैं। ये साड़ियां अपने आकर्षक रंगों और भारी डिजाइनों के लिए जानी जाती हैं, जो त्योहार के लिए एकदम सही हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त, आप नौवारी साड़ी भी पहन सकती हैं, जो महाराष्ट्र की एक पारंपरिक नौ गज की साड़ी है, जो गणेश चतुर्थी के दौरान लोकप्रिय है।
  • गणेश चतुर्थी 2025 पर साड़ी को कैसे स्टाइल किया जा सकता है?
    +
    गणेश चतुर्थी के अवसर पर साड़ी को पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। आप महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी, सिल्क साड़ी, या कॉटन साड़ी पहन सकती हैं, और इसे एक्सेसरीज और ब्लाउज के साथ आकर्षक बना सकती हैं।
  • किस तरह की ज्वेलरी साड़ी के साथ गणेश चतुर्थी पर अच्छी लगेगी?
    +
    Ganesh Chaturthi के अवसर पर साड़ी के साथ सोने के आभूषण, टेंपल ज्वेलरी, या गणेश-थीम वाले गहने अच्छे लगेंगे। महाराष्ट्रीयन शैली की साड़ियों के साथ नथ और पारंपरिक हार भी अच्छे विकल्प हैं।