गणेश चतुर्थी सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरी दुनिया में धूम-धाम से मनाए जाने वाला त्योहार है। अगर हम बात करें Ganesh Chaturthi 2025 की तो यह इस साल 27 अगस्त से मनाई जाएगी और भगवान का विसर्जन 6 सितंबर को होगा। बप्पा के स्वागत, पूजा और अन्य अनुष्ठानों के लिए महिलाओं के बीच साड़ी एक लोकप्रिय परिधान है, जिसे इस दिन तरह-तरह से पहनकर आप काफी पारंपरिक व सुंदर लग सकती हैं। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए यहां पर एक पूरी गाइड दी गई है, जिसमें गणेश चतुर्थी 2025 पर साड़ी को स्टाइल करने के तरीके बताए गए हैं। आप इन तरीकों की मदद से लगभग हर तरह की साड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, यहां आपको कुछ सुंदर साड़ियों के विकल्प भी देखने को भी मिल जाएंगे, जिन्हें स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
1. सही साड़ी का चयन
आपके स्टाइलिंग की सबसे पहली शुरूआत सही साड़ी के चुनाव से होती है। गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार के लिए पारंपरिक शैली वाली साड़ियां काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इसके लिए आप पैठणी, नौवारी, नारायण पेठ, बनारीस, कॉटन या डोला सिल्क जैसी साड़ियों का चयन कर सकती हैं। वहीं, थोड़े आधुनिक लुक के लिए ऑर्गैंजा या शिफॉन साड़ियों का भी चयन किया जा सकता है। गहरे लाल, हरा, नीला और केसरिया जैसे रंगों की साड़ी गणेश चतुर्थी के लिए सदाबहार मानी जाती हैं। इसके अलावा आप आधुनिकता के लिहाज से पेस्टल, गुलाबी या गोल्ड बॉर्डर वाली साड़ियां भी पहन सकती हैं।
2. सही ब्लाउज भी है जरूरी
एक अच्छी डिजाइन वाला ब्लाउज आपके पूरे लुक में जान डालने का काम कर सकता है। इस साल गणेश चतुर्थी पर आप तरह-तरह से ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप कोई प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्टिंग व भारी वाला ब्लाउज उसके साथ काफी अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप जॉमेट्रिक कट, मिरर वर्क, एंब्रॉयडरी, बो व नॉट और डीप बैक समेत कई तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज Ganesh Chaturthi पर अपनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो भारी साड़ी के साथ साधारण ब्लाउज और हल्की साड़ी के साथ भारी ब्लाउज मैच कर सकती हैं। अगर आप साड़ी के साथ मिलने वाला ब्लाउज नहीं सिलवाना चाहतीं, तो आप वेल्वेट, सिल्क, प्रिंटेड या किसी अन्य शैली वाले ब्लाउज का भी चयन कर सकती हैं।
3. साड़ी को अच्छी तरह से पहनें
सिर्फ अच्छ साड़ी का चयन करना ही जरूरी नहीं होता, उसे सही तरह से बांधने पर ही आप आकर्षक दिखती हैं। इस साल गणेश चतुर्थी पर आप पारंपरिक व आधुनिक दोनों तरह से अपन साड़ी को पहन सकती हैं।
- नौवारी शैली- गणेश चतुर्थी के जश्न के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नौवारी परिधान से बेहतर और क्या ही होगा। आप इस पारंपरिक स्टाइल में साड़ी बांधकर काफी सुंदर लग सकती हैं। लेकिन इस तरह से साड़ी पहनने के लिए आपकी साड़ी का नौ गज को होना काफी जरूरी है।
- खुला पल्लू- अगर आपकी साड़ी का पल्लू जरी का है, तो उसे खुला छोड़ना उसकी खूबसूरती दिखाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। गणेश चतुर्थी 2025 के लिए यह एक आरामदायक और खूबसूरत स्टाइल रहेगी
- बेल्ट के साथ- अपनी साड़ी के साथ एक स्टाइलिश एथनिक या मेटेलिक बेल्ट पहनने से न केवल आधुनिक लुक मिलेगा बल्कि आपकी कमर को भी आकर्षक बनाने में मदद मिल सकती है।
- लहंगे की तरह- आप चाहें तो अपनी साड़ी को कमर के चारों ओर मोड़कर लहंगे जैसा लुक भी ले सकती हैं, जो आधुनिक तो लगेगा ही और आसानी से संभाला भी जाएगा
4. आकर्षक ऐक्ससरीज का चयन
आपके साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए सुंदर डिजाइन वाली ज्वेलरी काफी अच्छी रहेगी। भगवान गणेश के रूप के साथ आने वाली टेंपल ज्वेलरी इस त्यौहार के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकती है। बोल्ड झुमके या चांद बालियां आपके रूप में चार-चांद लगा सकती हैं। अगर आप एक साधारण नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो एक चोकर उसके साथ काफी अच्छा लगेगा। इसके अलावा कंगन या चूड़ियां भी पहनी जा सकती हैं। Ganesh Chaturthi 2025 पर एक पूरे मराठी अवतार के लिए आप नथ जरूर पहनें। वहीं, पैरों में कोल्हापुरी चप्पल, बालों में गजरा और पायल भी पहनी जा सकती है।
5. आरामदायक फुटवियर से न करें समझौता
एक अच्छी क्वालिटी की चप्पल या सैंडल गणेश चतुर्थी पर आपके लिए जरूरी होगी। वैसे तो पूजा के दौरान चप्पल नहीं ही पहनी जाती, लेकिन अगर आपको इसके किसी कार्यक्रम में जाना है या किसी घर दर्शन के लिए जाना है तो एक आरामदायक फुटवियर की जरूरत होगी। इसके लिए आप साड़ी के साथ कोल्हापुरी चप्पल, सैंडल या फ्लैट्स भी पहन सकती हैं। आप साड़ी से मैचिंग रंग की या किसी सामान्य रंग वाली चप्पल या सैंडल का चयन कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो हल्की हील वाली कोई सैंडल भी पबन सकती हैं, जो साड़ी के साथ आपको अच्छी हाइट देने का भी काम करेगी।
6. आखरी टचअप
गणेश चतुर्थी पर आप तरह-तरह की हेयरस्टाइल व मेकअप के साथ अपना लुक पूरा कर सकती हैं। आप एक सुंदर जूड़ा बना सकती हैं या छोटे फूलों से सजी एक साधारण साइड ब्रेड भी काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। अगर आपको खुली हेयर स्टाइल पसंदहै, तो सॉफ्ट कर्ल्स काफी अच्छे रहेंगे। वहीं, मेकअप के लिए आप शानदार बेस बना सकती हैं; जिसमें हाईलाइटर के साथ चेहरे की चमक को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, विंग्ड आईलाइनर, काजल और मस्कारा आंखों को अधिक आकर्षक बनाएगा। आप अपने मेकअप के हिसाब से सही रंग वाली लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं। एक अच्छी सी बिंदी आपके लुक को पूरा करेगी।