गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में लड़कियों के कपड़े और फुटवियर से लेकर हर तरह के एक्सेसरीज में काफी बदलाव देखने को मिलता है, जो कि आरामदायक होने के साथ ही स्टाइलिश भी होते हैं। ऐसे में आपके समर फैशन एक्सेसरीज में एक सनग्लास यानी धूप के चश्मे का भी होना जरूरी है। गर्मियों में चश्मा पहनना काफी स्टाइलिश लगता है। यह न केवल हमारे लुक को बेहतर करता है, बल्कि धूप और धूल के प्रभाव से आंखों को सुरक्षा भी प्रदान करता है। खास बात यह है कि चश्मे से हमारा हमारा पूरा लुक बदल जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में आंखों की सुरक्षा के साथ बेहतर लुक पाने के लिए सुंदर से चश्मे की तलाश में हैं तो यहां पर आपकी तलाश पूरी हो सकती है, क्योंकि आज स्टाइल स्ट्रीट में हम आपके लिए एक से बढ़कर डिजाइन वाले Sunglasses की लिस्ट निकाल कर लाए हैं, जो आपके समर लुक को कूल और स्टाइलिश बना सकते हैं और सूरज की तेज रोशनी से आपकी आंखों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
इस तरह के फ्रेम वाले चश्मे दे सकते हैं स्टाइलिश लुक
- राउंड शेप- गर्मी के मौसम में ज्यादातर गोल आकार यानी राउंड शेप वाले सनग्लासेज काफी ज्यादा ट्रेंडिंग माने जाते हैं। खास बात यह है कि ये लगभग हर आकार के चेहरे पर अच्छे लगते हैं।
- ओवल फ्रेम- ओवल शेप वाले चश्मे भी काफी पसंद किए जाते हैं। इनकी मदद से आप रेट्रो स्टाइल लुक पा सकती हैं।
- ज्योमैट्रिक फ्रेम- ज्योमैट्रिक फ्रेम के Goggles का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। ये हर मौसम में आपको कूल लुक देने का काम करते हैं। खास बात यह है इस तरह के फ्रेम वाले चश्मे गोल चेहरे पर काफी अच्छे दिखते हैं।
- ओवरसाइज फ्रेम- धूप से बचाने के लिए ओवर साइज वाले सनग्लासेस सही विकल्प हो सकते हैं। गर्मी में धूप और धूल से बचाने के साथ ही ये बढ़िया लुक भी देते हैं।
- कैट आई फ्रेम- कैट आई फ्रेम वाले चश्मे बिल्ली की आंखों के आकार के होते हैं। लड़कियों के इस तरह के चश्मे बोल्ड और ट्रेंडी लुक देते हैं।
- स्क्वायर फ्रेम- स्क्वायर फ्रेम वाले चश्मे को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका शेप थोड़ा स्क्वायर होता है। गर्मी में इसे पहनकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।